back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, फ़रवरी 8, 2025
होमविशेषज्ञ सलाहयदि पशुपालन या बागवानी के लिए बैंक से ऋण चाहिए तो...

यदि पशुपालन या बागवानी के लिए बैंक से ऋण चाहिए तो क्या करें ?

पशुपालन लोन या बागबानी के लिए लोन कैसे लिया जाये ? किसान भाई अक्सर आप लोग यह सवाल करते हैं कि हम – पशुपालन , कुकुट पालन, मछली पालन या बागवानी करना चाहते तो हैं लेकिन इसके लिए पूंजी नहीं है | बैंक में लोन न के लिए जाते हैं तो वह मना कर देते है या यह कह देते हैं कि इस तरह की कोई योजना सरकार के द्वारा नहीं चलायी जा रहा है और आप  निराश हो कर घर आ जाते है की आप को बैंक कभी ऋण नहीं देगा | किसान समाधान आपको लोन किस तरह लेना है यह जानकरी विस्तार से देगा |

यदि पशुपालन या बागवानी के लिए बैंक से ऋण चाहिए तो क्या करें ?

बैंकों का काम ही है लोन देना परन्तु वह सभी को ऐसे ही लोन नहीं दे सकती जब तक वह इस बात से पूरी तरह तसल्ली न कर ले की वह जो लोन की राशि आपको देने जा रही है आप वापस करेगें या नहीं और किस तरह आप वह राशि वापस चुकाएंगे ? जी इसलिए यह जरुरी है की आप बैंक जाने से पुर्व पूरी तरह से तैयार होकर जाएँ | अगर आप लों लेने की पूरी प्रक्रिया को पूरा करेंगे तो आप को जरुर लोन मिलेगा | आज किसान समाधान आप को लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को बता रहा है आप इसे अपना कर कम ब्याज पर लोन पा सकते हैं |

बैंक में जाने से पहले क्या करें ?

किसान भाई बैंक जाने से पहले आप कुछ प्रक्रिया को अपनाएं | सबसे पहले आप यह सोंचे की आप को क्या क्या करना है | जब आप पूरी तरह विचार कर लें उसके पश्चात् आप एक प्रोजेक्ट बनाएं | प्रोजेक्ट अर्थात आप जो करना चाह रहे हैं उसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर लें | जैसे आप जो काम करने वाले हैं उसमें कितनी जमीन की जरुरत है वह जमीन आपकी है या आप पट्टे पर लेंगे ?  आपको कार्य करने के लिए कितनी पूँजी की आवश्यकता है उसका पूरा विवरण | यदि आप वह कार्य साल भर करते हैं तो उससे आपकी कितनी आय होगी एवं किस तरह से होगी |

यह भी पढ़ें:  इस साल कपास की अधिक पैदावार लेने के लिए किसान रखें यह 5 सावधानियाँ

किये जाने वाले कर्यों में हानि भी होगी तो कितनी होगी एवं आप उसे किस तरह पूरा करेगें | क्या आपके पास किये जाने वाले कार्यों के लिए बाजार उपलब्ध हैं | जब भी आप प्रोजेक्ट बनायें तो उसमें सभी तरह की जानकारी को दर्शायें ताकि आप बैंक वालों को समझा सकें की हम जो राशि आपसे लेगें वह आपको समय पर वापस कर दी जाएगी | अब आते हैं सब्सिडी पर- 

क्या सरकार के तरफ से कोई सहायता मिलेगी ?

हाँ , अलग – अलग राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार के द्वारा योजना चलाइ जा रही  है | इसकी पात्रता को ध्यान में रखते हुए आप सब्सिडी ले सकते हैं | जिसकी पूरी जानकारी किसान समाधान के बेबसाईट पर दी गई है | आप इसे देख सकते है | आप पहले प्रोजेक्ट तैयार करें | प्रोजेक्ट कैसे तैयार करना है उसे आप  सेम्पल के तौर पर देख सकते हैं | सब्सिडी लेने के लिए जरुरी है की आप जो प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं जैसे यदि आप डेयरी के लिए प्रोजेक्ट बना रहे हैं तो उसे आपको जिले के पशुपालन विभाग के सह संचालक से अप्रूव करवाना होगा | यदि वहां से प्रोजेक्ट अपूव हो जाता है तो उसे वापस बैंक में  बताएं | यदि बैंक से भी अपूव हो जाता है तो आपको सबसिडी या अनुदान दिया जायेगा |

प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद क्या करें ?

प्रोजेक्ट तैयार करने के बाद आप इसे लेकर अपने जिले के कृषि विभाग के डिप्टी डारेक्टर(उप संचालक) के पास ले कर जाएँ | तथा उसे अपनी योजना के बारे में बतायें इसके साथ ही  उसे अपना प्रोजेक्ट दिखाएँ |

यह भी पढ़ें:  अच्छी पैदावार के लिए किसान अमेरिकन कपास नरमा की इन किस्मों की बुआई करें

आपके द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट में साफ तौर पर निम्न बातें स्पष्ट होना चाहिये –

  • यह योजना कहाँ की है और कितनी जमीन में है तथा उस जमीन का मालिक कौन है |
  • उस जमीन का कागज भी लगा रहना चाहिए |
  • आपको कितना खर्च आ रहा है एवं आप उसमे कितना लागत लगा रहें हैं |
  • बैंक से आप कितना ऋण चाहते है |
  •  किस योजना के तहत ऋण चाहते हैं |
  • अपनी जाती प्रमाण पत्र भी साथ में लगाये |
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आय व्यय का स्पष्ट विवरण दें |

सैंपल प्रोजेक्ट देखने के लिए क्लिक करें 

आप एक बार सम्बंधित विभाग में जाकर अन्य कागजातों के विषय में जानकारी लें जो आप को योजना में ऋण लेने हेतु आवश्यक हैं l उसके बाद आप उस अधिकारी से उस प्रोजेक्ट पर हस्ताक्षर तथा मुहर लगवा लीजिये यानि पास करवा लीजिये | उस अधिकारी से ही पूछ लीजिये की इस योजना के लिए सरकार किस बैंक को अधिकृत किया है |

अब क्या करें ?

अब उस प्रोजेक्ट को लेकर बैंक में जाएँ तथा बैंक को उस प्रोजेक्ट के बारे में फिर से समझाएं | बैंक आप के द्वारा दिया हुआ प्रोजेक्ट तथा डिप्टी  डारेक्टर (सह संचालक) का हस्ताक्षर और मुहर देखकर ऋण पास करेगा | कभी – कभी एसा भी होता है की बैंक को मिला हुआ टारगेट ख़त्म हो जाता है तो बैंक नहीं देता है | इस लिए आप पहले अप्लाई कर दें, एवं बैंक से गुजारिश करें के उसे जल्द ही  पास कर दें |

डेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें

किसान समाधान जल्द ही इस विषय पर विडियो के माध्यम से पूरी जानकरी आपको देगा इसलिए YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

57 टिप्पणी

  1. श्रीमान जी मैं हिसार हरियाणा से हूं ।मैंने 2 एकड़ में अंजीर का बाग लगवाया हैअब उसके लिए मुझे पानी का बड़ा सा टैंक और इसके बागवानी ऋण के लिए आवेदन करना है कृपया करके इस के लिए सुझाव दें

    • अपने यहाँ के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें, प्रोजेक्ट बनायें , जिस बैंक में अकाउंट है वहां से लोन हेतु बात करें, किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवाएं |

    • जिला पशुपालन विभाग से अथवा पशु चिकित्सालय से संपर्क करें | इसके आलावा आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं एवं उस पर कुछ लोन ले सकते हैं |

  2. सर में राजस्थान झालावाड़ का निवासी हूं गत पांच साल से चार भैंस दो गायों का पशुपालन कर रहा हूं में इसमें बेंक से लोन लेकर पशुपालन पर बढ़ावा दे सके 7734818406

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News