back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमपशुपालनडेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें

डेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें

डेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें

किसान भाई आप लोग यह सवाल करते हैं की डेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें तथा कहाँ जायें | आप जानना चाहते हैं की पशुपालन के लिए कितनी सब्सिडी एवं लोन मिल सकता है | इन सभी सवालों की जानकारी लेकर किसान समाधान आया है |

सब्सिडी 

यदि आप डेयरी के लिए पशुपालन करना चाहते हैं तो सरकार पशुपालन के लिए आपको सब्सिडी देती है | यह सब्सिडी कितनी होगी आप पर निर्भर करती है | सब्सिडी इस बात पर निर्भर करता है की पशुपालन में कितना खर्च आता है | मध्य प्रदेश सरकार आप को कुल खर्च का 25% देगी तथा अन्य राज्यों में सम्बंधित राज्य की योजना पर निर्भर करता है की आपको कितने प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी |

मध्यप्रदेश में पशुपालन के लिए अधिकतम 1.75 लाख रुपया सब्सिडी के रूप में दिया जाता है | इसका मतलब यह हुआ की सरकार 7 लाख के पशुपालन पर अधिकतम 25% या 1.75 लाख रु. देगी | जो अधिकतम 10 गाय/ भैंस के लिए है | अगर आपकी पशुपालन पर 7 लाख से ज्यादा खर्च आ रहा है तो भी सरकार 1.75 लाख रुपये ही देगी | किसान भाई इस बात का ध्यान रखना होगा की आप की पशुपालन पर जितना खर्च होगा उसका 10% की लागत आपको ही लगानी पढेगी | इसके बाद शेष राशि बैंक से कर्ज के रूप में मील जाएगी ||

यह भी पढ़ें   यदि आपके पास पशु है तो बारिश के मौसम में करें यह काम, नहीं होगा आर्थिक नुकसान

इसे एक उदाहरण से समझते हैं | जैसे मैं किसान हूँ और में 10 गाय की डेयरी शुरू करना चाहता हूँ | इसमें कुल खर्च 10 लाख है | जिसमें से 6 लाख की 10 गाय है इसके बाद गाय रखने के लिए जगह , बीमा 6% गाय को लाने का खर्च इत्यादी मिलाकर 4 लाख रूपया है | अब हमें सरकार इस पर 1.75 लाख (जो 7 लाख का 25% है ) का सब्सिडी देगी तथा मुझे 1 लाख (10 लाख का 10% है) खर्च करना पड़ेगा | शेष राशी बैंक लोन के रूप में आपको दे देगी |

क्या करें ?

योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक प्रोजेक्ट तैयार करना होगा | जिसमें आप अपनी शुरुआत लागत तथा एक वर्ष के पशुपालन पर आने वाला खर्च | इस प्रोजेक्ट में आप को आमदनी भी दिखानी होगी जिससे बैंक को यह विश्वाश हो सके की उसका लोन का पैसा लौट सकता है | किसान समाधान ने आप सभी किसान भाई के लिए इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार किया है | आप केवल अपना नाम बदलकर इसे उपयोग कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   सरकार ने पशुपालन क्षेत्र के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

 कहाँ जायें ?

इस प्रोजेक्ट को तैयार करके अपने जिले के पशु चिकत्सक से हस्ताक्षर करवाकर बैंक में जायें तथा इस प्रोजेक्ट के लिए बैंक में एक फार्म दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए आप अपने जीले के पशुपालन के सहसंचालक से मिलें एवं आप उन्हें भी प्रोजेक्ट की कॉपी दिखाएँ |

दस्तावेज

  • अपना परिचय पत्र ,
  • दो फोटो ,
  • जमीन का खसरा नंबर

यह सभी दस्तावेज आप पशु चिकत्सक द्वारा हस्ताक्षर किये गए प्रोजेक्ट के साथ लेकर बैंक जाएँ | यह सभी कागज प्रोजेक्ट एवं बैंक द्वारा दिया गया फार्म भरकर बैंक में जमा कर दें | अगर बैंक लोन देने के लिए तैयार है तो सब्सिडी आप के खाते में आ जाएगी |नीचे किसानों के लिए सैंपल प्रोजेक्ट दिए गए हैं | सभी किसान भाई इसी तरह अपना प्रोजेक्ट बनाकर पशु चिकत्सक या सह संचालक पशुपालन विभाग से हस्ताक्षर करवाएं |

सैंपल डेयरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट –

पांच दुधारू पशु (गाय/ भैंस) हेतु

दो दुधारू पशु (गाय/भैंस)हेतु 

53 टिप्पणी

    • सर दी गई जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट बनायें, इसके बाद अपने यहाँ के पशु चिकत्सालय या जिले के पशुपालन विभाग से आवेदन करें, प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर लोन के लिए बैंक में आवेदन करें

    • जी प्रोजेक्ट अपने जिले के अनुसार ही बनायें | आप पाने जिले के पशुपालन विभाग या पशु चिकित्सालय से अप्रूव करवाएं इसके बाद बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

    • सर पूरा प्रोजेक्ट बनायें| प्रोजेक्ट की लागत आय व्यय सभी जानकारी दें | अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |

    • आप अपने बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं | या
      प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय में या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक से लोन के लिए सम्पर्क करें |

  1. 1 करोड़ तक के पशुपालन के लिए क्या लोन मिल सकता है और अग्र मिल सकता है तो किस योजना तहत ।
    मेरा टर्न ओवर भी है एवं जमीन भी एवं मै 10-20% पहले भी लगा सकता हूं

    • यदि पहले से कर रहे हैं तो प्रोजेक्ट बनायें | अपने जिले या ब्लाक के पशु पालन विभाग या पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें | आप कृषि उद्यमी योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं |

    • बैंक में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट बनायें | अपने ब्लाक या जिले के पशुपालन विभाग या पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें |

  2. सर मुझे प्याज भंडारण घर बनाना है इसके लिए मुझे सुझाव चाहिए मेरा नाम सुनील बैरागी पिता का नाम बाबू दास बैरागी
    मोबाइल नंबर मेरा 96301 80164

  3. सर मैं मेरे गांव में एक डेयरी फार्म खोलना चाहता हूं
    मैं वीरेन्द्र कुमार शर्मा 6375759674, 9694753482
    गांव- मसारी
    तहसील -कठूमर
    अलवर
    से हूं| मैं कम से कम 10 भैंस का फार्म खोलना चाहता हूं

  4. सब बकवास है जब लोन मिलेगा तभी तो सब्सिडी दोगे एक बोलते हो सब्सिडी देंगे दूसरी तरफ बैंक बालों से मना कर के रखा है लोन देने के लिए

  5. सर जिस तरह से आप बोल रहे हैं किस तरह से बैंक आसानी से लोन प्रदान नहीं कर रहा है मेरा 500000 का प्रोजेक्ट है मैंने बैंक जा कर दिखाया भी है पर वहां कहते हैं कि अभी कोई स्कीम नहीं आई है जब आएगी जब बताएंगे फिर सर लोन कैसे प्राप्त करें आप थोड़ा बताइएगा पशुपालन विभाग बोलता है पहले बैंक से जाकर पता करो कि बैंक लोन देगा कि नहीं धन्यवाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप