डेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें
किसान भाई आप लोग यह सवाल करते हैं की डेयरी फार्म या पशुपालन के लिए लोन पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें तथा कहाँ जायें | आप जानना चाहते हैं की पशुपालन के लिए कितनी सब्सिडी एवं लोन मिल सकता है | इन सभी सवालों की जानकारी लेकर किसान समाधान आया है |
सब्सिडी
यदि आप डेयरी के लिए पशुपालन करना चाहते हैं तो सरकार पशुपालन के लिए आपको सब्सिडी देती है | यह सब्सिडी कितनी होगी आप पर निर्भर करती है | सब्सिडी इस बात पर निर्भर करता है की पशुपालन में कितना खर्च आता है | मध्य प्रदेश सरकार आप को कुल खर्च का 25% देगी तथा अन्य राज्यों में सम्बंधित राज्य की योजना पर निर्भर करता है की आपको कितने प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी |
मध्यप्रदेश में पशुपालन के लिए अधिकतम 1.75 लाख रुपया सब्सिडी के रूप में दिया जाता है | इसका मतलब यह हुआ की सरकार 7 लाख के पशुपालन पर अधिकतम 25% या 1.75 लाख रु. देगी | जो अधिकतम 10 गाय/ भैंस के लिए है | अगर आपकी पशुपालन पर 7 लाख से ज्यादा खर्च आ रहा है तो भी सरकार 1.75 लाख रुपये ही देगी | किसान भाई इस बात का ध्यान रखना होगा की आप की पशुपालन पर जितना खर्च होगा उसका 10% की लागत आपको ही लगानी पढेगी | इसके बाद शेष राशि बैंक से कर्ज के रूप में मील जाएगी ||
इसे एक उदाहरण से समझते हैं | जैसे मैं किसान हूँ और में 10 गाय की डेयरी शुरू करना चाहता हूँ | इसमें कुल खर्च 10 लाख है | जिसमें से 6 लाख की 10 गाय है इसके बाद गाय रखने के लिए जगह , बीमा 6% गाय को लाने का खर्च इत्यादी मिलाकर 4 लाख रूपया है | अब हमें सरकार इस पर 1.75 लाख (जो 7 लाख का 25% है ) का सब्सिडी देगी तथा मुझे 1 लाख (10 लाख का 10% है) खर्च करना पड़ेगा | शेष राशी बैंक लोन के रूप में आपको दे देगी |
क्या करें ?
योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक प्रोजेक्ट तैयार करना होगा | जिसमें आप अपनी शुरुआत लागत तथा एक वर्ष के पशुपालन पर आने वाला खर्च | इस प्रोजेक्ट में आप को आमदनी भी दिखानी होगी जिससे बैंक को यह विश्वाश हो सके की उसका लोन का पैसा लौट सकता है | किसान समाधान ने आप सभी किसान भाई के लिए इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार किया है | आप केवल अपना नाम बदलकर इसे उपयोग कर सकते हैं |
कहाँ जायें ?
इस प्रोजेक्ट को तैयार करके अपने जिले के पशु चिकत्सक से हस्ताक्षर करवाकर बैंक में जायें तथा इस प्रोजेक्ट के लिए बैंक में एक फार्म दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए आप अपने जीले के पशुपालन के सहसंचालक से मिलें एवं आप उन्हें भी प्रोजेक्ट की कॉपी दिखाएँ |
दस्तावेज
- अपना परिचय पत्र ,
- दो फोटो ,
- जमीन का खसरा नंबर
यह सभी दस्तावेज आप पशु चिकत्सक द्वारा हस्ताक्षर किये गए प्रोजेक्ट के साथ लेकर बैंक जाएँ | यह सभी कागज प्रोजेक्ट एवं बैंक द्वारा दिया गया फार्म भरकर बैंक में जमा कर दें | अगर बैंक लोन देने के लिए तैयार है तो सब्सिडी आप के खाते में आ जाएगी |नीचे किसानों के लिए सैंपल प्रोजेक्ट दिए गए हैं | सभी किसान भाई इसी तरह अपना प्रोजेक्ट बनाकर पशु चिकत्सक या सह संचालक पशुपालन विभाग से हस्ताक्षर करवाएं |
Hello sir..
Me krishna verma indore se hu …
Indore m bhi ye scheme h kya mere pas 5 gay h or muze apna business bdane k liye loan cahiye uske liye ky ky hona jaruri h ager jamin hogi tbhi loan hoga kya.
सर प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशुचिकित्सालय या जिला पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें |