back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहजानें आलू की नवीनतम एवं उन्नत किस्में और पायें अधिक उपज

जानें आलू की नवीनतम एवं उन्नत किस्में और पायें अधिक उपज

जानें आलू की नवीनतम एवं उन्नत किस्में और पायें अधिक उपज

केन्द्रीय आलू अनुसन्धान शिमला द्वारा बिकसित किस्मे :
कुफरी चन्द्र मुखी
80-90 दिन में तैयार, 200-250 कुंतल उपज
कुफरी अलंकार
70 दिन में तैयार हो जाती है यह किस्म पछेती अंगमारी रोग के लिए कुछ हद तक प्रतिरोधी है यह प्रति हेक्टेयर 200-250 क्विंटल उपज देती है .
कुफरी बहार 3792 E
90-110 दिन में लम्बे दिन वाली दशा में 100-135 दिन में तैयार
कुफरी नवताल G 2524
75-85 दिन में तैयार, 200-250  कुंतल/हे उपज
कुफरी ज्योति
80 -120 दिन तैयार 150-250 क्विंटल/हे उपज
कुफरी शीत मान
100-130 दिन में तैयार 250 क्विंटल/हे उपज
कुफरी बादशाह
100-120 दिन में तैयार 250-275 क्विंटल/हे उपज
कुफरी सिंदूरी
120 से 140 दिन में तैयार 300-400 क्विंटल/हे उपज
कुफरी देवा
120-125 दिन में तैयार 300-400 क्विंटल/हे उपज
कुफरी लालिमा
यह शीघ्र तैयार होने वाली किस्म है जो 90-100 दिन में तैयार हो जाती है इसके कंद गोल आँखे कुछ गहरी और छिलका गुलाबी रंग का होता है यह अगेती झुलसा के लिए मध्यम अवरोधी है .
कुफरी लवकर
100-120 दिन में तैयार 300-400 क्विंटल/हे उपज
कुफरी स्वर्ण
110 में दिन में तैयार  उपज 300 क्विंटल/हे उपज
संकर किस्मे
कुफरी जवाहर JH 222
90-110 दिन में तैयार  खेतो में अगेता झुलसा और फोम रोग कि यह प्रति रोधी किस्म है यह 250-300 क्विंटल उपज
E 4,486
135 दिन में तैयार 250-300 क्विंटल उपज, हरियांणा, उत्तर प्रदेश, बिहार पश्चिम बंगाल गुजरात और मध्य प्रदेश में उगाने के लिए उपयोगी
JF 5106
उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रो में उगाने के लिए उपयोगी .75 दिनों की फ़सल, उपज 23-28 टन /हे मिल जाती है
कुफरी संतुलज J 5857 I
संकर किस्म सिन्धु गंगा मैदानों और पठारी क्षेत्रो में उगाने के लिए, 75 दिनों की फ़सल उपज 23-28 टन/हे उपज
कुफरी अशोक P 376 J
75 दिनों मेकी फ़सल उपज 23-28 टन / हे मिल जाती है
JEX -166 C
अवधि 90 दिन में तैयार होने वाली किस्म है 30 टन /हे उपज

यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

विदेशी किस्मे : कुछ विदेशी किस्मो का भारतीय परिस्थियों के लिए अनुकूल किया गया है जिनमे कुछ के नाम निचे दिए गए है..
अपटुडेट , क्रेग्स डिफैंस , प्रेसिडेंट आदि .

आलू की नवीनतम किस्मे
कुफरी चिप्सोना -1, कुफरी चिप्सोना -2, कुफरी गिरिराज, कुफरी आनंद

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- पर ड्रॉप मोर क्रॉप- माइक्रो इरीगेशन

यह भी पढ़ें:एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एम.आई.डी.एच.) – राष्ट्रीय बागवानी मिशन

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप