back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारकिसान इस यंत्र की मदद से सोलर पम्प से सिंचाई के आलावा...

किसान इस यंत्र की मदद से सोलर पम्प से सिंचाई के आलावा कर सकते है कई काम

सोलर पम्प को बहु-उपयोगी बनाएगा यह यंत्र

सरकार द्वारा किसानों को सोलर पम्प अनुदान पर दिए जाते हैं जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें | अब कृषि वैज्ञानिको ने एक नया यंत्र बनाया हे जिसकी मदद से किसान सोलर पम्प से सिंचाई के आलावा अन्य बहुत से कार्य कर सकते हैं | दुर्गापुरा स्थित इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर इनोवेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईएचआईटीसी) में यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर (यूएसपीसी) नाम का एक यंत्र बनाया है जो किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा | यह कृषि यंत्र का डेमोंस्ट्रेशन कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया को दिखाया गया |

यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर (यूएसपीसी) सोलर पम्प के साथ क्या काम करेगा

किसान सोलर पम्प से पानी निकालकर केवल फसलों की सिंचाई कर रहा है। अब नई तकनीक इजाद की गई है जिससे सोलर पम्प को बहु उपयोगी बनाया जा सकता है। यूएसपीसी तकनीक के डेमोंस्ट्रेशन को देखा है जो काफी अच्छी तकनीक है। इस तकनीक से वाटर पंप के साथ आटा चक्की और जानवरों के चारा काटने की मशीन चल सकती है। कोल्ड स्टोरेज को भी चला सकते हैं। मतलब एक सोलर पंप से सभी कृषि एवं घरेलू उपकरण चला सकते हैं। इससे लंबित बिजली कनेक्शनों की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। 

यह भी पढ़ें   सरकार ने लांच किया यूरिया गोल्ड, जानिए क्या है यूरिया गोल्ड और इसके फायदे

कृषि मंत्री ने कहा की सरकार इन तथ्यों पर करेंगे विचार

मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा की यूएसपीसी के सभी पक्षों का अध्ययन करेगी और उसके पश्चात् ही लागू करने पर निर्णय किया जाएगा। इसमें किसान और सरकार की हिस्सेदारी कितनी हो, कंट्रोलर के खराब होने पर ठीक करने और रखरखाव की उचित व्यवस्था हो। किसान को ज्यादा से ज्यादा सुलभता रहे। इन सब बातों पर विचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

16 टिप्पणी

  1. सोलर पंप ओर घरेलू सोलर पेनल में क्या अंतर है ओर सोलर पंप से घरेलू बिजली उपकरण चल सकते हैं क्या अगर चल सकते है तो इसके लिए क्या करना पङेगा ओर कितना खर्च आएगा में राजस्थान से हु

    • घरेलू सोलर पैनल संयंत्र घर में बिजली के लिए है, इससे आप घर में बिजली का उपयोग जैसे लाइट, टीवी, फ़्रीज़ आदि चलाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। जबकि सोलर पम्प सिर्फ सिंचाई के लिए मोटर चलाने के लिए होता है।

  2. किसानों को तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी मे बिना घूस लिए के कोई भी सामान नहीं मिलता चाहे वह पाइप हो चाहे इंजन हो चाहे सोलर पंप हो घूसखोरी कब रूकेगी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप