सोलर पम्प को बहु-उपयोगी बनाएगा यह यंत्र
सरकार द्वारा किसानों को सोलर पम्प अनुदान पर दिए जाते हैं जिससे किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें | अब कृषि वैज्ञानिको ने एक नया यंत्र बनाया हे जिसकी मदद से किसान सोलर पम्प से सिंचाई के आलावा अन्य बहुत से कार्य कर सकते हैं | दुर्गापुरा स्थित इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर इनोवेशन एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईएचआईटीसी) में यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर (यूएसपीसी) नाम का एक यंत्र बनाया है जो किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा | यह कृषि यंत्र का डेमोंस्ट्रेशन कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया को दिखाया गया |
यूनिवर्सल सोलर पंप कंट्रोलर (यूएसपीसी) सोलर पम्प के साथ क्या काम करेगा
किसान सोलर पम्प से पानी निकालकर केवल फसलों की सिंचाई कर रहा है। अब नई तकनीक इजाद की गई है जिससे सोलर पम्प को बहु उपयोगी बनाया जा सकता है। यूएसपीसी तकनीक के डेमोंस्ट्रेशन को देखा है जो काफी अच्छी तकनीक है। इस तकनीक से वाटर पंप के साथ आटा चक्की और जानवरों के चारा काटने की मशीन चल सकती है। कोल्ड स्टोरेज को भी चला सकते हैं। मतलब एक सोलर पंप से सभी कृषि एवं घरेलू उपकरण चला सकते हैं। इससे लंबित बिजली कनेक्शनों की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
कृषि मंत्री ने कहा की सरकार इन तथ्यों पर करेंगे विचार
मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा की यूएसपीसी के सभी पक्षों का अध्ययन करेगी और उसके पश्चात् ही लागू करने पर निर्णय किया जाएगा। इसमें किसान और सरकार की हिस्सेदारी कितनी हो, कंट्रोलर के खराब होने पर ठीक करने और रखरखाव की उचित व्यवस्था हो। किसान को ज्यादा से ज्यादा सुलभता रहे। इन सब बातों पर विचार करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सोलर पंप ओर घरेलू सोलर पेनल में क्या अंतर है ओर सोलर पंप से घरेलू बिजली उपकरण चल सकते हैं क्या अगर चल सकते है तो इसके लिए क्या करना पङेगा ओर कितना खर्च आएगा में राजस्थान से हु
घरेलू सोलर पैनल संयंत्र घर में बिजली के लिए है, इससे आप घर में बिजली का उपयोग जैसे लाइट, टीवी, फ़्रीज़ आदि चलाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। जबकि सोलर पम्प सिर्फ सिंचाई के लिए मोटर चलाने के लिए होता है।
Sir, solar urja ke liye kese aplay kare ..or is me kiya kiya documents lage ge .. please btana sir
सर किस राज्य से हैं आप | हर राज्यों के लिए अलग अलग प्रक्रिया है आप जिला कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं |
Sir me Jharkhand se hun, ye Jharkhand me v available h? Please answer..
सर मुझे पशुपालन के लिए लोन चाहिए कहा अप्लाय करू
Madhya Pradesh krishi yantra panjiyan for tractoct fir kB start Hoga
जी sc/st वर्ग के लिए अभी समाप्त हुए हैं | जब सामान्य वर्ग के लिए होंगे तब हम जानकारी देंगे |
सर ये सोलर पम्प के लिए कहाँ अप्लाई करना होगा और
इसमे डाकयोमेन्ट क्या क्या लगेगा
Ashok chaurasia
किसानों को तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी मे बिना घूस लिए के कोई भी सामान नहीं मिलता चाहे वह पाइप हो चाहे इंजन हो चाहे सोलर पंप हो घूसखोरी कब रूकेगी
जी बहुत से आवेदन ऑनलाइन हो गए हैं | सोलर पम्प के लिए भी ऑनलाइन हो जाएंगे |
I am a poor man students ho sir
Help me sir
Work
My what’s app number 8676802868
Layar farming and poultry farming ka bars mai jankari cahiya.
Sir yes solar pump kitni hight tek pani chdaa skta h plse ans
सर अलग अलग अलग हार्स पॉवर के लिए अलग अलग होते है |