प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के लिए आवेदन कहाँ करें
बजट वर्ष 2019 – 20 की सबसे महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है | केंद्रीय स्तर पर इस तरह का पहली योजना है जिसमें किसान को सीधे राशि दी जा रही है | योजना के अनुसार वर्ष 2019 – 20 में देश के करीब 12 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपया बैंक खतों में दिया जायेगा | यह राशि 3 किश्त में 2,000 रुपए के रूप में दी जानी है |
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की योजना को पिछले वर्ष 1 दिसम्बर से लागु किया गया है | जिसके अनुसार पहली किश्त मार्च माह में देना होगा जिससे किसानों को योजना का पहला लाभ 31 मार्च तक मिल सके | इसके लिए 20,000 करोड़ रुपया जारी किया गया है | यह राशि 75,000 करोड़ रुपया के अतरिक्त है | इसके बाबजूद यह प्रश्न बना हुआ है की किसान आवेदन कहाँ करेगा, कैसे करेगा ? किसान समाधान आपको बताएगा की आप आवेदन कहाँ एवं कैसे कर सकते हैं ?
आवेदन कहाँ करना होगा ?
किसानों के यह साफ कर देना चाहते हैं कि उन्हें अभी किसी प्रकार का पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है और न ही कहीं पर भी आवेदन करने की जरुरत है | सरकार के पास सभी किसानों का डाटा है | सरकार उसी के अनुसार आप के बैंक खतों में पैसा भेज देगी | इसके बाबजूद किसान केवल DBT जाकर में पंजीयन करा दें | जिस किसान का DBT पर पंजीयन है उसे कुछ भी करने की जरुरत नहीं है | बहुत से राज्यों में अभी डी.बी.टी. की वेबसाइट सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई है | अत; उन किसानों को अभी कुछ करने की आवश्यकता नहीं हैं | किसान भाई एक काम जरुर करें की वह अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से जरुर जुड़वां लें |
किसी किसान ने DBT में पंजीयन नहीं कराया है तो क्या करे ?
अगर किसी राज्य के किसान अभी तक DBT में पंजीयन नहीं कराया है तो उसे तुरंत अपने राज्य के DBT में पंजीयन कराएँ | इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा की DBT में पंजीयन कराने से पहले बैंक खाता को आधार नंबर से जुड़वाँ लें | केवल उसी खाता को मान्यता दिया गया है जिसका आधार नुम्बर से जुड़ाहो |
पंजीयन कहाँ से होगा ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के 50 लाख किसानों का डाटा केंद्र सरकार को भेज दिया है | इसके बाद दूसरी सूचि 25 फरवरी तक भेजेगी | इस लिए उत्तर प्रदेश के सभी किसान जल्द से जल्द DBT में पंजीयन कराएँ | मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के लिए पूरी प्रक्रिया नहीं आई है | अभी उम्मीद यही की जा रही हैं की यहाँ की सरकार उनके पास उपलब्ध डाटा ही उपयोग करेगी |
उत्तरप्रदेश राज्य के किसान PM-Kisan योजना में पंजीयन के लिए क्लिक करें
बिहार राज्य के लिए बिहार सरकार ने DBT पोर्टल जारी किया है | बिहार के किसान इस पोर्टल पर 8 फरवरी से पंजीयन करायें | याद रहे पहले बैंक खाता को आधार नंबर से तथा आधार नुम्बर को वैलिड नम्बर से जुड़ा होना चाहिए |
बिहार राज्य में PM- kisan योजना में पंजीयन के लिए क्लिक करें
कृषि डी.बी.टी. पोर्टल पर पंजीयन के लिए क्लिक करें
किसान कहाँ से पंजीयन कराएगा ?
बिहार में नये किसान भाई – बहन पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए मोबाईल से अथवा सहज / कामन सर्विस सेन्टर / वसुधा केंद्र से नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं |
Sir abhi tak hamhara abhi 6000 rs nhi aaye plz halp kijiye DOCUMENT sab kuch de chuke h
सर अभी आवेदन की स्थिति देखने पर क्या बताता है ?
Mera bhi nhi aaya h sar
ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें यदि कोई गलती हो तो सुधार हेतु अपने जिले या ब्लाक में आवेदन कर सुधार कर्करवाएं | https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx
Sar hamare yahan koi bhi patwari nahin rukta hai hai uska naya Karan kiya jaaye naya patwari aata hai to bolata hai abhi mujhe time nahin hai thoda samajh Lene dijiye John uska tabadala ho jata hai
अपनी तहसील में सम्पर्क करें SDM से सभी किसान मिलकर बात करें |