back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 26 से 27 फरवरी के दौरान इन जिलों में...

मौसम चेतावनी: 26 से 27 फरवरी के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

Weather Update: 26 से 27 फरवरी के लिये वर्षा का पूर्वानुमान

फरवरी महीने में लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से कई स्थानों पर बारिश एवं ओला वृष्टि हो रही है। इस बीच देश में एक बार फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार 26 और 27 फरवरी को मध्य भारत के राज्यों में आंधी, ओलावृषटि और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में बिजली गिरने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 28 फरवरी के दौरान राज्य के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिन्दवाड़ा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर एवं टीकमगढ़ जिलों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर इस दौरान ओला वृष्टि की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें:  अब किसानों से 30 प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 फरवरी के दिन जयपुर, कोटा, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं 27 फ़रवरी के दिन जयपुर संभाग, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 28 एवं 29 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा यानी की इन दिनों में बारिश की संभावना नहीं है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 27 फ़रवरी के दौरान राज्य के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मूंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनांदगाँव एवं कांकेर जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि भी हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 26 से 27 फ़रवरी के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  किसान यहाँ से ऑनलाइन ऑर्डर करें धान की उन्नत किस्म पूसा बासमती PB 1692 के बीज

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा चेतावनी के अनुसार 26 से 27 फ़रवरी के दौरान राज्य के आगरा, फ़िरोज़ाबाद,  चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, जालौन, ललितपुर, इटावा, औरैया, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News