back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारएक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, 18 से 21 अगस्त...

एक बार फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, 18 से 21 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

Weather Update: 18 से 21 अगस्त के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

बीते कुछ दिनों से देश के अधिकांश राज्यों में बारिश की गतिविधियों में काफी गिरावट आई है, मानों जैसे अगस्त महीने में मानसून ब्रेक पर चला गया हो। परंतु इस ब्रेक के बाद एक बार फिर से देश में बारिश की गतिविधियों में ईजाफा होने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो अभी मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की और बनी हुई है। वहीं उत्तरपश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके आगामी 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिससे धीरेधीरे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 21 अगस्त के दौरान मध्य भारत, पूर्वी भारत एवं पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने एवं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा एवं तेलंगाना राज्य शामिल है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 18 से 21 अगस्त के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंगपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें कपास की बुआई 

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 18 से 21 अगस्त के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मूंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

वहीं 18 अगस्त को रायपुर, धमतरी, दुर्ग, बालोद, राजनंदगाँव, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में 19 अगस्त को मूंगेली, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव जिलों में कहींकहीं भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 19 से 20 अगस्त के दौरान राजस्थान के अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौरगढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक एवं उदयपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के अनुसार 17 अगस्त को बिहार राज्य के दक्षिणी और उत्तर-पूर्व एवं उत्तर-पश्चिम भागों के जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, किशनगंज एवं गया जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 18 अगस्त को राज्य के दक्षिणपश्चिम, दक्षिण मध्य और उत्तर पश्चिम भागों के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वही 21 अगस्त के दिन पश्चिम चम्पारण, अररिया एवं किशनगंज जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें   किसान कर्ज माफी: 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण किए गए माफ

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 21 अगस्त के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आज़मगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ज़िलों में कहींकहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

इसके अलावा ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फ़र्रुखाबाद, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली ज़िलों में  अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं 21 अगस्त के दिन राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप