Tuesday, March 21, 2023

जल्द ही डीजल अनुदान पाने के लिए यहाँ से करें आवेदन 

जल्द ही डीजल अनुदान पाने के लिए यहाँ से करें आवेदन 

किसानों को डीजल अनुदान के लिए अब महीनो इंतजार नहीं करना पड़ेगा | बल्कि खरीफ फसल का डीजल अनुदान खरीफ मौसम में ही किया जायेगा | इस खरीफ मौसम का डीजल अनुदान प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) के माध्यम से मात्र 25 दिनों के अन्दर ही उनके कहते में राशि दिया जा रहा है | इस खरीफ मौसम में नई व्यवस्था के तहत आज तक 256705 किसानों ने आन – लाइन पंजीकरण कराया है, जबकि डीजल अनुदान के लिए 3790 किसानों ने आन – लाइन आवेदन दिया है | बिहार राज्य के किसानों द्वारा लगातार आवेदन किया जा रहा है | डीजल अनुदान आवेदन हेती डी.बी.टी. पोर्टल (http:/dbtagriculture.bihar.gov.in) 24 घंटे खुला रहता है | कृषि विभाग द्वारा डीजल अनुदान आवेदन के लिए अभियान चलाया जा रहा है |

बिहार सरकार ने खरीफ मौसम में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए धान का बिचड़ा , जुट फसल, धान की रोपनी एवं रोप गये फसल, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है | किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए क्रय किये गए डीजल पर 40 रु. प्रति लीटर की दर से 400 रूपये प्रति एकड़, प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जा रहा है | यह अनुदान धान का बिचड़ा, जुट फसल की 2 सिंचाई के लिए 800 रु. प्रति एकड़ तथा धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसम सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की सिंचाई के लिए 1200 रु. प्रति एकड़ की दर से दिया जा रहा है |

यह भी पढ़ें   किसानों को जल्द दिया जायेगा अभी हुई वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा
- Advertisement -

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

- Advertisement -

Related Articles

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें