back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारकृषि क्षेत्र में यह 10 तरह के उद्योग लगाने पर सरकार दे...

कृषि क्षेत्र में यह 10 तरह के उद्योग लगाने पर सरकार दे रही है इतना अनुदान

कृषि उद्योग लगाने के लिए अनुदान

किसानों की आय बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि कृषि क्षेत्र में पर्याप्त निवेश किया जाए। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा कृषि उद्योग की स्थापना के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है। जिसमें कृषि क्षेत्र में उद्योग लगाने वाले लाभार्थी व्यक्तियों को अनुदान एवं ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। कृषि आधारित उद्योगों से ना केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस कड़ी में बिहार सराकर ने बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति में 10 नए कृषि उत्पादों को मंजूरी दे दी है। 

बिहार सरकार कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए सितम्बर, 2020 से कृषि निवेश प्रोत्साहन योजना चला रही है। इस योजना के तहत सरकार के द्वारा चिन्हित सेक्टरों में निवेश करने पर अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना में सरकार ने इस वर्ष 4 नये क्षेत्रों को जोड़ा है, जिससे निवेश बढ़ने की उम्मीद है। इन 4 सेक्टरों में भी राज्य सरकार अनुदान उपलब्ध करा रही है |

सरकार कृषि उद्योग लगाने पर कितना अनुदान देगी ?

योजना के तहत राज्य सरकार लाभार्थी उद्यमियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में अनुदान देती है। पात्र व्यक्तिगत इकाईयों को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत और एफपीसी को परियोजना लागत (न्यूनतम .25 करोड़ रूपये एवं अधिकतम 5 करोड़ रूपये) का 25 प्रतिशत क्रेडिट लिंक्ड पूंजीगत अनुदान देने का प्रावधान है | इसके अतिरिक्त पात्र आवेदकों को बिहार औधोगिक प्रोत्साहन नीति 2016 के तहत भी लाभ देने का प्रावधान किया गया है |

यह भी पढ़ें   किसानों को यूरिया पर दी जा रही है 10 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी: प्रधानमंत्री मोदी

योजना के तहत कितने प्रकार के उद्योग लगाए जा रहे हैं ?

बिहार सरकार योजना के तहत राज्य के 7 कृषि उत्पादों पर पहले से ही प्रोत्साहन राशि दे रही है | जिसमें मखाना, शहद, मक्का, फल और सब्जियां, बीज, चाय, औषधीय और सुगंधित पौधों के प्रसंस्करण, भंडारण, मूल्यवर्धन और निर्यात के क्षेत्र में उद्योग लगाना शामिल है। बैठक के बाद सरकार ने 4 नये उद्योगों में निवेश को प्रोत्साहन दिया है | इन चारों क्षेत्रों में निवेश करने पर सरकार अनुदान दे रही है | यह चार क्षेत्र इस प्रकार है :-

  1. केले के चिप्स
  2. आलू के चिप्स 
  3. मक्का आधारित स्नैक 
  4. मसाला का प्रसंस्करण आदि को भी शामिल कर लिया गया है। 

योजना के तहत शुरू की गई परियोजनाएँ

राज्य के कृषि विभाग के मुख्य सचिव सरवण कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जानकारी दी गई कि  स्वीकृत परियोजनाओं की कुल परियोजना लागत लगभग 21.33 करोड़ रूपये है। इसके लिए सरकार के तरफ से योजना के तहत 1.51 करोड़ रूपये का अनुदान स्वीकृत किया गया है| बिहार सरकार सितम्बर 2020 से बिहार सरकार द्वारा बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति योजना को चला रही है | इस योजना के तहत 7 चिन्हित सेक्टरों में कुल 52 परियोजनाएं की शुरुआत की गई है।

यह भी पढ़ें   फसल खराब होने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा

इसमें से 25 मक्का प्रसंस्करण आधारित, बीज प्रसंस्करण आधारित 08, मखाना आधारित 05, फल एवं सब्जी आधारित 09, मधु प्रसंस्करण आधारित 03, औषधीय और सुगंधित पौध एवं चाय प्रसंस्करण आधारित 01–01 परियोजनाएं समर्पित की गई है |

कुल कितना निवेश हुआ है ?

राज्य में वर्ष 2020 से चल रही कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत कुल 7 परियोजना तथा वर्ष 2022 से शुरू किये गये कुल 4 परियोजना में निवेश जारी है। 4 परियोजना के लिए 21.33 करोड़ रुपए तथा कुल 35.34 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है। इसके लिए सरकार ने कुल 2.91 करोड़ रूपये का अनुदान राशि स्वीकृत की है। सरकार के अनुसार राज्य में निवेश बढ़ने से रोजगार में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। योजना के अनुसार पटना, भोजपुर, बेगुसराय, पूर्वी चम्पारण और वैशाली क्षेत्र में लगभग 300 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप