back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारइस दिन इस राज्य के किसानों को दी जाएगी प्रधानमंत्री किसान...

इस दिन इस राज्य के किसानों को दी जाएगी प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किस्त

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किस्त

1 फरवरी के दिन मोदी सरकार ने अपने बजट में किसानो के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह की थी की सभी सीमांत किसान एवं लघू किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है उन्हें 6000 रुपये दिए जायेंगे | उसके बाद से सरकार यह योजना का लाभ किसानों को देने के लिए बहुत तेज कार्य कर रही है क्योकि उसे पहली किश्त 2000 रुपये 31 मार्च से पहले किसानों के बैंक खातों में पहुँचाना है | किसान समाधान आज आपको बताएगा की योजना की पहली किस्त कब एवं किस राज्य से की जाएगी

कहाँ से शुरू होगी यह योजना

प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से की जाएगी इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार तय्यारी में जुटी हुई है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं पूरी योजना की तय्यारी का जायजा लिया है एवं सभी अधिकारीयों को निर्देश जारी कर दिए हैं | इस योजना के लिए उत्तरप्रदेश के 50 लाख किसानों की सूची पहले ही केंद्र सरकार को दी जा चुकी है बाकि नामों की सूची तैयार की जा रही है | 22 फरवरी 2019 तक प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर उत्तरप्रदेश के समस्त किसान जो इस योजना के लिए पात्र हैं उनका डाटा अपलोड कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें:  किसान अभी सब्जियों की इन उन्नत किस्मों की कर सकते हैं बुआई, पूसा संस्थान ने जारी की सलाह

किसान कैसे आवेदन करेंगे ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं की वह अपने-अपने जनपदों के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज लघु एवं सीमांत किसानों की सूची जल्द अपलोड करवाएं यह सारी प्रक्रिया सरकार के अधिकारीयों द्वारा की जानी हैं अर्थात अभी किसानों को आवेदन की आवश्यकता नहीं हैं |

लाभार्थी किसानों को राशि कैसे दी जाएगी

किसनों को यह राशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खतों में दी जाएगी | किसानों के हित के लिए यह योजना की राशी को किसानों के बचत खातों में देने का प्रावधान किया गया है न कि ऋण खातों में | उत्तरप्रदेश के किसानों के बैंक बचत बैंक के खातों में यह राशी 24 फरवरी को पहुंचना शुरू हो जाएगी |

PM-Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसान कौन होगें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें:  मखाना उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 75 प्रतिशत अनुदान
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News