Wednesday, March 22, 2023

इस दिन इस राज्य के किसानों को दी जाएगी प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किस्त

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की पहली किस्त

1 फरवरी के दिन मोदी सरकार ने अपने बजट में किसानो के लिए सबसे बड़ी घोषणा यह की थी की सभी सीमांत किसान एवं लघू किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि है उन्हें 6000 रुपये दिए जायेंगे | उसके बाद से सरकार यह योजना का लाभ किसानों को देने के लिए बहुत तेज कार्य कर रही है क्योकि उसे पहली किश्त 2000 रुपये 31 मार्च से पहले किसानों के बैंक खातों में पहुँचाना है | किसान समाधान आज आपको बताएगा की योजना की पहली किस्त कब एवं किस राज्य से की जाएगी

कहाँ से शुरू होगी यह योजना

प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से की जाएगी इसके लिए उत्तरप्रदेश सरकार तय्यारी में जुटी हुई है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं पूरी योजना की तय्यारी का जायजा लिया है एवं सभी अधिकारीयों को निर्देश जारी कर दिए हैं | इस योजना के लिए उत्तरप्रदेश के 50 लाख किसानों की सूची पहले ही केंद्र सरकार को दी जा चुकी है बाकि नामों की सूची तैयार की जा रही है | 22 फरवरी 2019 तक प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर उत्तरप्रदेश के समस्त किसान जो इस योजना के लिए पात्र हैं उनका डाटा अपलोड कर दिया जाएगा |

यह भी पढ़ें   चौथे कृषि रोड मैप को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कृषि के आधुनिकीकरण के साथ किए जाएँगे यह कार्य

किसान कैसे आवेदन करेंगे ?

- Advertisement -

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं की वह अपने-अपने जनपदों के राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज लघु एवं सीमांत किसानों की सूची जल्द अपलोड करवाएं यह सारी प्रक्रिया सरकार के अधिकारीयों द्वारा की जानी हैं अर्थात अभी किसानों को आवेदन की आवश्यकता नहीं हैं |

लाभार्थी किसानों को राशि कैसे दी जाएगी

किसनों को यह राशि डी.बी.टी. के माध्यम से सीधे उनके बैंक खतों में दी जाएगी | किसानों के हित के लिए यह योजना की राशी को किसानों के बचत खातों में देने का प्रावधान किया गया है न कि ऋण खातों में | उत्तरप्रदेश के किसानों के बैंक बचत बैंक के खातों में यह राशी 24 फरवरी को पहुंचना शुरू हो जाएगी |

PM-Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसान कौन होगें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

- Advertisement -

Related Articles

2 COMMENTS

    • जी ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें | कोई गलती हो तो सुधार करवाएं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें