back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 18, 2025
होमकिसान समाचारइन सभी किसानों को नहीं मिलेगा PM-Kisan योजना के तहत 6,000...

इन सभी किसानों को नहीं मिलेगा PM-Kisan योजना के तहत 6,000 रुपए का लाभ

PM-Kisan प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए पात्र किसान कौन होगें

बजट वर्ष 2019 – 20 का सबसे बड़ा घोषणा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हेक्टयर तक के भूमि वाले किसानों को वार्षिक 6,000 रुपया देने घोषणा किया यह पैसा 3 किश्तों में दिया जायेगा | योजना को पिछले वर्ष के 1 माह से लागु करने के कारण पहला किश्त  31 मार्च 2019 तक दिया जायेगा | इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट में 20,000 करोड़ रूपये का प्रवधान किया है |

अब केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए नियम और शर्ते लगा दिया है | जिससे देश के बहुत सारे किसान योजना का लाभ लेने से वंचित रह जायेंगे | इस योजना के लिए सरकार के द्वारा लगाए गए नियम और शर्तों लेकर आया है |

यह होगीं  6000 रुपये प्राप्त करने की शर्तें 

  1. जिस किसान के पास किसी भी तरह का कोई भूमि नहीं है उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  2. परिवार का कोई सदस्य राज्य तथा केंद्र सरकार का कर्मचारी है उसे योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  3. जिला परिसद तथा नगर परिसद , राज्य सभा, लोक सभा, विधान मंडल के पूर्व तथा वर्तमान में सदस्य रहे हैं उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  4. परिवार का कोई सद्स्य्कर्यली / लोक उपक्रम के पदाधिकारी / कर्मचारी / सरकार के अंतर्गत संलगन / स्वायतता प्राप्त संस्थान के वर्तमान / पूर्व पदाधिकारी एवं कर्मचारी अथवा सेवानिवृत कर्मी को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  5. केंद्र तथा राज्य सरकार के चतुर्थ कर्मी को योजना का लाभ दिया जायेगा |
  6. परिवार का कोई भी सदस्य आयकर भरा है उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा |
  7. योजना का लाभ परिवार का कोई सदस्य चिकित्सक/ अभियंता / वकील / चार्टट एकाउन्टेट / व्यावसायिक संस्थान के साथ निबंधित आर्किटेक्ट हों इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |
यह भी पढ़ें:  किसान अभी कर सकते हैं इन फसलों की बुआई, कृषि वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह

सरकार ने इस योजना के तहत परिवार की श्रेणी में पति , पत्नी तथा अवयस्क आश्रित बच्चे को शामिल किया गया है | इसलिए जिस परिवार में व्यस्क लोग किसी नौकरी तथा चुनाव जीते हुयें हैं उसे योजना का लाभ दिया जायेगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

28 टिप्पणी

  1. सर जी जो आपने मुझे नंबर बताएं वह सारे चेक नंबर बता रहे हैं तो कोई समाधान नहीं हो रहा मेरा खाता भी सही है और सब कुछ मेरा सही है पर पैसे नहीं आ रहे कोई पर्सनल नंबर कस्टमर नंबर हेल्प नंबर बताएं जिससे मेरा समाधान हो सके एक नंबर पर जब अपना मोबाइल नंबर लगाता हूं तब बता रहे हैं कि आपका खाता स्वीकार कर लिया गया है प्रोसेसिंग में है लेकिन अभी तक कुछ पेमेंट नहीं आया

  2. मेरी खाते की स्थिति एक्टिव है लेकिन मुझे अभी तक कोई भी किस्त नहीं आई मेरे साथ वालों की सब की आ गई इतनी ही जमीन थी उनकी भी जितनी मेरी है मैं पत्र भी हूं अभी तक नहीं आई कैसे देखें बताइए

  3. श्री मान जी प्रार्थी ने अगस्त 2019 मे किसान सम्मान निधि के निर्धारित प्रार्थना पत्र सभी आवश्यक कागजात आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण व जमीन के विवरण सहित अपने क्षेत्र के लेखपाल महोदय को दिया था लेकिन आजतक प्रार्थी सम्मान निधि की एक भी किश्त नही मिल सकी । मैने बेनफिसरी स्टेटस मे जाँच करवाया तो मालूम हुआ कि मेरा आधार क्रमांक व नाम गलत फीड किया है व मोबाइल नंबर फीड नही किया गया ।बैंक खाता क्रमांक सही फीड किया गया है।अपने जिला चित्रकूट के कृषि विभाग में कई बार सुधार कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज कोई कार्यवाही नही की गयी ।कृपया प्रार्थी का आधार क्रमांक व नाम सही फीड करवाने में मदद करे व मोबाइल नंबर रिकार्ड मे दर्ज करवाने मे मेरी मदद करें तो अति कृपा होगी ।
    धन्यवाद ।
    प्रार्थी ःः रामबिशाल शुक्ला, निवासी : ऐंचवारा
    तहसील : मानिकपुर, जिला :चित्रकूट उ.प्र. ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News