back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारअब इन किसानों का होगा 1 लाख रुपये तक का कर्ज माफ

अब इन किसानों का होगा 1 लाख रुपये तक का कर्ज माफ

किसान कर्ज माफी की लिस्ट में एक राज्य का नाम और जुड़ा

जैसे – जैसे चुनाव नजदीक आ रही है वैसे ही किसानों के अच्छे दिन आ रहा है | कभी किसानों की कृषि कर्ज को लेकर बैंक वाले जमीन तक नीलाम कर देते थे , किसान की घर की कुर्की होती थी | सरकार मौन हो जाती थी | देश में किसान संगठन रैली पर रैली करता था | कहीं कोई सुनता नहीं , कोई बोलता नहीं सब शांत हो जाते थे | देश में किसान की आबादी बहुसंख्यक होने के बाबजूद भी राष्ट्रीय मुद्दा तथा सरकार की प्राथमिकता से गायब रहता था |

अब जब देश में लोक सभा का चुनाव जैसे ही नजदीक आने लगे किसानों के अच्छे दिन आ गये | एक के बाद एक राज्य सरकार किसानों के लोन माफ़ कर रहा है | इस वर्ष मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ , राजस्थान के बाद अगला राज्य तेलंगाना राज्य का नाम आया है | तेलंगाना राज्य ने अपने राज्य के किसानों के लिए कृषि कर्ज माफ़ करने की घोषणा किया है |

यह भी पढ़ें   75 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि ड्रोन लेने के लिए आवेदन करें

कितना ऋण होगा माफ

दरअसल तेलंगाना राज्य का बजट सत्र चल रहा है | इस बजट सत्र में तेलंगाना के बजट सत्र में मुख्य मंत्री  मंत्री ने बजट में यह घोषणा किया है की राज्य के किसानों को 1 लाख का लोन माफ़ किया जायेगा | इसके लिए राज्य सरकार ने 6,000 करोड़ रुपया भी जरी कर दिया है | यह लोन माफ़ी वर्ष 2018 के तेलंगाना राज्य विधान सभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल था | इसलिए मुख्य मंत्री ने यह कहा की सरकार किसानों के प्रति अपना वादा पूरा किया है |

यह भी दिया गया किसानों को

इसके पहले तेलंगना ऐसा पहला राज्य है जिसने अपने राज्य के किसानों को सीधे बैंक खातों में पैसा देना शुरू किया है | इसके तहत प्रदेश के सभी किसानों को रायतु बंधू योजना के तहत 8,000 रुपया /एकड़ की दर से दो किश्तों में दिया है | जिसे इस बजट में बढ़कर 10,000 रुपया कर दिया गया है | इसी योजना को ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 – 20 के बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपया / परिवार देना की घोषणा किया है | चुनावी वर्ष होने के कारण ही सही लेकिन इस वर्ष किसानों के अच्छे दिन जरुर आयें हैं | इन सभी योजना से किसानों को कुछ आर्थिक मदद मिलेगी  |

यह भी पढ़ें   किसानों को यूरिया पर दी जा रही है 10 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी: प्रधानमंत्री मोदी

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप