back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 19, 2025
होमकिसान समाचारअब इन किसानों का होगा 1 लाख रुपये तक का कर्ज...

अब इन किसानों का होगा 1 लाख रुपये तक का कर्ज माफ

किसान कर्ज माफी की लिस्ट में एक राज्य का नाम और जुड़ा

जैसे – जैसे चुनाव नजदीक आ रही है वैसे ही किसानों के अच्छे दिन आ रहा है | कभी किसानों की कृषि कर्ज को लेकर बैंक वाले जमीन तक नीलाम कर देते थे , किसान की घर की कुर्की होती थी | सरकार मौन हो जाती थी | देश में किसान संगठन रैली पर रैली करता था | कहीं कोई सुनता नहीं , कोई बोलता नहीं सब शांत हो जाते थे | देश में किसान की आबादी बहुसंख्यक होने के बाबजूद भी राष्ट्रीय मुद्दा तथा सरकार की प्राथमिकता से गायब रहता था |

अब जब देश में लोक सभा का चुनाव जैसे ही नजदीक आने लगे किसानों के अच्छे दिन आ गये | एक के बाद एक राज्य सरकार किसानों के लोन माफ़ कर रहा है | इस वर्ष मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ , राजस्थान के बाद अगला राज्य तेलंगाना राज्य का नाम आया है | तेलंगाना राज्य ने अपने राज्य के किसानों के लिए कृषि कर्ज माफ़ करने की घोषणा किया है |

यह भी पढ़ें:  जायद फसलों का रकबा हुआ दोगुना, पहली बार गर्मियों में बोई गई तिल, मूंगफली और सोयाबीन

कितना ऋण होगा माफ

दरअसल तेलंगाना राज्य का बजट सत्र चल रहा है | इस बजट सत्र में तेलंगाना के बजट सत्र में मुख्य मंत्री  मंत्री ने बजट में यह घोषणा किया है की राज्य के किसानों को 1 लाख का लोन माफ़ किया जायेगा | इसके लिए राज्य सरकार ने 6,000 करोड़ रुपया भी जरी कर दिया है | यह लोन माफ़ी वर्ष 2018 के तेलंगाना राज्य विधान सभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल था | इसलिए मुख्य मंत्री ने यह कहा की सरकार किसानों के प्रति अपना वादा पूरा किया है |

यह भी दिया गया किसानों को

इसके पहले तेलंगना ऐसा पहला राज्य है जिसने अपने राज्य के किसानों को सीधे बैंक खातों में पैसा देना शुरू किया है | इसके तहत प्रदेश के सभी किसानों को रायतु बंधू योजना के तहत 8,000 रुपया /एकड़ की दर से दो किश्तों में दिया है | जिसे इस बजट में बढ़कर 10,000 रुपया कर दिया गया है | इसी योजना को ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार ने वर्ष 2019 – 20 के बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रुपया / परिवार देना की घोषणा किया है | चुनावी वर्ष होने के कारण ही सही लेकिन इस वर्ष किसानों के अच्छे दिन जरुर आयें हैं | इन सभी योजना से किसानों को कुछ आर्थिक मदद मिलेगी  |

यह भी पढ़ें:  किसान अभी करें यह काम, 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा मूंग और उड़द का उत्पादन

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News