back to top
Tuesday, May 21, 2024
Homeकिसान समाचारकृषि विभाग में 3,446 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन शुरू होंगे...

कृषि विभाग में 3,446 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

लंबे समय से कृषि विभाग में भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कृषि विभाग के 3,446 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे हैं। यह आवेदन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कृषि निदेशक के अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के लिये आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए माँगे गये हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

यह आवेदन अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी एक मई से ऑनलाइन आवेदन/ शुल्क जमा करके कर सकेंगे। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई तक है। वहीं शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख सात जून है। आयोग ने प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा के लिए सोमवार को विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। लेकिन अभी मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान/ बीएससी (ऑनर्स) उद्यान, बीएससी फॉरेस्ट्री/ बीएससी (ऑनर्स) फॉरेस्ट्री, बीटेक (कृषि अभियंत्रण), कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली बीएससी (गृह विज्ञान) कम्युनिटी साइंस में चार वर्षीय उपाधि होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें   कृषि अधिकारियों ने बताया मिट्टी के नमूने लेने का सही तारिका, जांच के लिये यहां करना होगा जमा

वहीं आयु सीमा की बात करें तो ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति व सरकार की ओर से अधिसूचित अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कितना आवेदन शुल्क देना होगा

प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा के लिए विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुणा अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2023 में उनके स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आयोग ने मुख्य परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा तिथि के बारे में अभ्यर्थियों को अलग से सूचित किया जाएगा।

सभी श्रेणियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को अलग से करना होगा। यह भुगतान मुख्य परीक्षा का प्रवेशपत्र डाउनलोड करने से पहले करना होगा।

यह भी पढ़ें   किसान अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें खाद-बीज और दवा, साथ ही लें पक्का बिल

कृषि विभाग में भर्ती के लिए आवेदन कहाँ करें

अभी जारी विज्ञापन के अन्तर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली लागू की गई है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए विभागीय वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी वेबसाइट के Homepage पर Live Advertisement Segment के अन्तर्गत संबंधित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रिया एक बार में ही पूरी की जा सकती है।

प्राविधिक सहायक ग्रुप सी मुख्य परीक्षा का विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर