back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जून 30, 2024
होमकिसान समाचारPM Kisan: 9 करोड़ से अधिक किसानों को जारी की गई...

PM Kisan: 9 करोड़ से अधिक किसानों को जारी की गई पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून के दिन पीएम-किसान योजना के तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देश में कार्यरत कृषि सखियों के रूप में 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। 18 जून 2024 को पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त के रूप में देश के लगभग 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी कर दी गई है।

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित और तकनीक के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े किसानों का अभिवादन किया और बताया कि करोड़ों किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। उन्होंने कृषि सखी पहल को 3 करोड़ लखपति दीदी‘ बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

किसानों को अब तक दिये गये 3.25 लाख करोड़ रुपये

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के रूप में उभरी है”, उन्होंने कहा कि करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 3.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई तकनीकों का उपयोग कर योजना के तहत अब तक 1 करोड़ से अधिक किसानों ने ख़ुद पंजीयन किया है। प्रधान मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए नियमों और विनियमों को सरल बनाया गया है।

यह भी पढ़ें   अच्छे उत्पादन के लिए किसान इस समय ही करें खरीफ फसलों की बुआई

किसान ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस

पीएम-किसान योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। यदि आपने इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया है तो किसान पीएम किसान मोबाइल एप द्वारा चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से या सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से या पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करके अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके साथ ही किसान योजना के तहत पोर्टल पर उनके आवेदन की स्थिति और प्राप्त हुई किस्तों की जानकारी देख सकते हैं।

  • सबसे पहले किसान भाई पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं,
  • इसके बाद आप होमपेज पर उपलब्ध ऑप्शन में से ‘फार्मर कॉर्नर’ में जाएं,
  • इसके बाद किसान ‘लाभार्थी स्थिति’ को चुनें,
  • फिर आप राज्य, जिला, उप-जिला और पंचायत जैसे डिटेल्स सेलेक्ट कर लें,
  • इसके बाद अपना आधार नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें,
  • अब गेट डेटा के ऑप्शन पर क्लिक करें,
  • फिर आपके सामने लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा।
यह भी पढ़ें   मक्का बनी मुनाफे की खेती, किसानों को प्रति हेक्टेयर हो रहा है डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा

क्या है पीएम किसान योजना

देश के किसानों को न्यूनतम आय सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रति वर्ष लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये की राशि 3 समान किस्तों में दी जाती है। योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की गई थी। वर्ष 2018-2019 के लिए इस योजना के तहत 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गये थे। वहीं 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर योजना की शुरुआत की थी। जबकि 28 फरवरी 2024 तक इस योजना के तहत किसानों को 16 किस्त मिल चुकी है। जिससे एक लाभार्थी किसान परिवार को अब तक 34 हजार रुपये मिल चुके हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर