महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले ही 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने अपना बजट पेश करके जानता के लिए खजाना खोल दिया है। गुरुवार से शुरू हुए महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र में राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट पेश करते हुए आम जनता के लिए कई सौग़ातों का ऐलान किया है। उन्होंने राज्य के पात्र परिवारों को 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने और महिलाओं को 1500 रुपये की आर्थिक मदद हर महीने देने की घोषणा की है।
21 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने शुक्रवार को राज्य के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ऐलान किया कि महिलाओं को जुलाई से हर महीने 1500 रुपये की मदद दी जाएगी। इस योजना का फायदा 21 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा। प्रदेश सरकार ने यह घोषणा राज्य में आने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले की है। यह सहायता “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना” के जरिए दी जाएगी। सरकार ने योजना के लिए 46,000 रुपये का सालाना बजट आवंटित किया जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं की आर्थिक मदद करने का यह पहला प्रयास नहीं है। इससे पहले इसी साल मार्च 2024 में सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, लिंग आधारित हिंसा को समाप्त को प्रोत्साहित करने सहित आठ उद्देश्यों पर एक केंद्रित नीति का अनावरण किया था।
लाड़ली बहना योजना की तर्ज़ पर शुरू की गई योजना
अजीत पवार द्वारा घोषित योजना मध्य प्रदेश में चल रही “लाड़ली बहना योजना” से प्रेरित है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई इस योजना को पूरे मध्य प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना को जब एमपी में शुरू किया गया था तब पात्र लाभार्थियों को 1000 रुपये का हर महीने दिये जाते थे। जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया है।
Pasupalan