Weather Update: 28 से 30 जून के लिए वर्षा का पूर्वानुमान
देश के अधिकांश राज्यों में मानसून पहुंच गया है, इसके साथ ही देश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर भी शुरू हो गया है। मानसून की अभी उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरु, भिवानी, दिल्ली अलीगढ़, कानपुर, गाजीपुर, गोंडा, खेरी, मोरदाबाद, ऊना, पठानकोट और जम्मू तक पहुंच गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून अगले 2-3 दिनों में पूरे देश को कवर कर लेगा। इसके साथ ही अभी कई मौसमी सिस्टम सक्रिय बने हुए हैं जिसके चलते आगामी दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक 2-4 दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान राज्य के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर एवं पांडुरना जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान राज्य के अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूँदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई–माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर पाली एवं श्रीगंगानगर ज़िलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं 29 और 30 जून के दौरान अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई-माधोपुर और सीकर जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 से 30 जून के दौरान राज्य के पालघर, थाने, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदूरबार, जलगाँव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातुर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम एवं यवतमाल जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 जून से 30 जून के दौरान राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 28 जून से 30 जून के दौरान राज्य के दौरान सरगुजा, जाशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनांदगाँव, बस्तर, कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
पंजाब एवं हरियाणा राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश
भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 जून से 30 जून के दौरान के दौरान पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरन–तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सास नगर जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश कि संभावना है।
वहीँ हरियाणा राज्य में 28 जून से 30 जून के दौरान चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवारी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा चेतावनी के अनुसार 28 जून से 30 जून के दौरान राज्य के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बरेली, बदायूं, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बारांबकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महाराजगंज जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक भारी बारिश भी हो सकती है।
इसके अलावा झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मेरठ, बागपत, बुलंद शहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर, शामली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर एवं चंदौली जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक भारी बारिश भी हो सकती है।