अनुदान पर सोलर पंप के लिए योजना
देश में जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने एवं अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार किसानों पीएम–कुसुम योजना के अंर्तगत सब्सिडी पर सोलर पंप देती है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम–कुसुम योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
मुख्यमंत्री ने 22 दिसंबर के दिन हुई समीक्षा बैठक में कहा कि वर्ष 2017-18 से वर्ष 2022-23 तक 51 हजार से अधिक किसानों को पीएम कुसुम योजना के अंर्तगत सोलर पम्प उपलब्ध कराए जा चुके है। इससे न केवल किसानों की लागत में कमी आ रही है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के अन्तर्गत कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आ रही है। ऐसे में मिशन मोड में अधिकाधिक किसानों को इस योजना का लाभ दिलाया जाना चाहिए।
किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे 74,250 सोलर पम्प
बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसानों को 30 हज़ार एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों को 44,250 सोलर पम्प अनुदान पर दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है। यानी की दो सालों में किसानों को कुल 74,250 सोलर पंप पर सब्सिडी उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रयास तेज करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही भारत सरकार के सहयोग से संचालित इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए लागत अनुपात में राज्य सरकार अपने अनुदान को बढ़ाने पर विचार कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान पीएम–कुसुम योजना से लाभान्वित हो सकें। बता दें कि पीएम कुसुम योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा 30-30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है, जिससे किसान को सोलर पम्प पर कुल 60 फीसदी सब्सिडी मिलती है। ऐसे उत्तर प्रदेश सरकार यदि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी बढ़ाती है तो किसानों को ज्यादा सब्सिडी मिलेगी जिससे और अधिक किसान योजना का लाभ ले सकेंगे।
Hame bhi solar pamp chaiye my mo no 6395512042
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीयन करें, जब भी सोलर पंप के लिये आवेदन होंगे तब आप आवेदन कर सकते हैं।
Mujhe solar pump ki avashyakta hai
My phone number.
9027226996
सर जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जायेगी। https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण करें।
SB dur subidha honi chahiye ye soler pamp ki
जी सर है, मध्य प्रदेश में अनुदान पर सोलर पंप लेने के लिए https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पोर्टल पर आवेदन करें।
Hame bhi lagvana hai
https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पर आवेदन करें।
महोदय मेरा नाम अंकुर है मैं एक किसान हूं मैं उत्तर प्रदेश राज्य के मेरठ जिले से तहसील मवाना ब्लाक किला परीक्षित गढ़ ग्राम चितवाना शेरपुर महोदय में ट्यूबवेल लगाने में असमर्थ हूं अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरा सोलर पंप लगवाने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद
Sir me Odisha se bola raha hun mujhe kese ehi subhidha milegi
सर पीएम कुसुम योजना देश भर में लागू है, आप अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग में संपर्क कर आवेदन करें।
Solr pamp hme chhey
सर अभी बिहार में सोलर पंप के लिये आवेदन नहीं। हो रहे हैं जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए https://breda.bih.nic.in/brd/ लिंक पर देखें।
Mujhe Apne khet per solar pump lagana hai iske liye karna padega
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण करें। जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Solar pump
Sir mery ko solar pump ka cnaction lyna h
हरियाणा में सोलर पंप के लिये इस वर्ष आवेदन हो चुके हैं, अब जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
पिछले कई वर्षों से प्रयास रत हू की सोलर पैनल कुसुम योजना के तहत लग जाए परंतु अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है कहां कैसे अप्लाई किया जाए जिसका लाभ मिल सके
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण करें। जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Solar panel
Solar pamp
https://agriculture.up.gov.in/ पर पंजीकरण करें, जब सोलर पम्प के लिए आवेदन होंगे तब जानकारी दी जायेगी।
Mujhe chahiye
Solar pump Yojana aaye To jankari humko bhi share kar dijiyega
Solar pump Yojana kab aata hai ham Jaise kisanon ko to pata hi chalta Nahi
Solar pamp
Mujhe aapki Yojana pasand hai kab milega
https://www.mahadiscom.in/solar/index.html दी गई लिंक पर जानकारी देखें। सोलर पम्प अनुदान हेतु आवेदन करें।
Pm Kusum yojana solar pump sate
No
Solar pamp