Thursday, June 1, 2023

सामान्य रहेगा मॉनसून; होगी शतप्रतिशत बारिश: स्काईमेट पूर्वानुमान

सामान्य रहेगा मॉनसून; होगी अच्छी बारिश: स्काईमेट

सामान्य रहेगा मॉनसून; मानसून पूर्वानुमान होगी अच्छी बारिश ऐसा कहना है  एक निजी एजेंसी‘ स्काईमेट का मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एक निजी एजेंसी‘ स्काईमेट’ ने कहा कि देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून‘ सामान्य’ रहने की संभावना है,  भारत में सामान्य सालाना मॉनसूनी वर्षा का दीर्घावधि औसत (एलपीए) शत प्रतिशत रहने की उम्मीद है |
यदि एलपीए की96-104 प्रतिशत तक बारिश होती है, तो मॉनसून को सामान्य माना जाता है. वहीं, 90 प्रतिशत से कम को‘‘ कम’’ मॉनसून तथा 90-96 प्रतिशत को ‘‘सामान्य से कम’’ माना जाता है |

स्काइमेट के अनुमानों के अनुसार, मॉनसून 2018 के सामान्य रहने की संभावना है। इसमें 5% की अधिकता या कमी हो सकती है। स्काइमेट द्वारा आज जारी किए गए दीर्घावधि मॉनसून पूर्वानुमान के अनुसार जून से सितंबर की चार माह की मॉनसून अवधि में दीर्घावधि औसत 887 मिलीमीटर के मुक़ाबले 100% वर्षा का अनुमान है।

स्काइमेट के मुताबिक जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर में कुल मॉनसून बारिश की संभावना इस प्रकार है:

मानसून पूर्वानुमान भारतीय मौसम विभाग 

  • 5% संभावना अत्यधिक बारिश की है (दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 110% से अधिक वर्षा को अत्यधिक माना जाता है)
    • 20% संभावना सामान्य से अधिक बारिश की है (दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 105% से 110% वर्षा को अधिक माना जाता है)
    • 55% संभावना सामान्य बारिश की है (दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 96% से 104% वर्षा को सामान्य माना जाता है)
    • 20% संभावना सामान्य से कम बारिश की है (दीर्घावधि औसत के मुक़ाबले 90% से 95% वर्षा को सामान्य से कम माना जाता है)
    • 0% संभावना सूखे की है (मॉनसून सीजन में 90% से कम बारिश होने पर सूखा घोषित किया जाता है)
यह भी पढ़ें   किसान इस तरह करें चने में उकठा या विल्ट रोग का नियंत्रण
स्त्रोत: स्काईमेट

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
865FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें