खाद-बीज एवं कीटनाशक बेचने के लिए लाइसेंस
किसानों को खाद-बीज एवं कीटनाशक खरीदने के लिए ब्लॉक या जिले में जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है | वहीँ ग्राम सहकारी समितियां किसानों को बहुत सी सुविधाएँ नजदीक में ही उपलब्ध करवाने के लिए उपयुक्त है | राजस्थान में किसानों को अधिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है जैसे अभी हाल ही में ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना की जा रही है जिससे किसान किराये पर कृषि यंत्र ले सकें | इसी तर्ज पर अब राजस्थान सरकार ने सभी ग्राम सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद-बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है |
राजस्थान सरकार राज्य के अधिक से अधिक किसानों को सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए जोर दे रही है | इसके लिए किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है | किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से फसली ऋण, फसल बेचान हेतु गोदाम आदि की व्यवस्था भी की गई है | सहकारिता से राजस्थान के करीब 70 लाख किसान किसी न किसी रूप में जुड़े हुये हैं एवं उन्हें सेवा प्रदान कराई जा रही है।
2 हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों किया जायेगा गठन
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और उसकी सेवा करना हमारा फर्ज है। अधिक से अधिक किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये ग्राम सेवा सहकारी समिति 200 नये सदस्य बनायेगी ताकि उन्हें ऋण, खाद, बीज एवं कीटनाशक जैसी सुविधायें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। अभी प्रदेश में 6545 ग्राम सेवा सहकारी समितियां कार्यरत है। उन्होंने ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक व्यक्तियों एवं किसानों को सहकारिता के दायरे में लाकर उन्हें लाभान्वित करने के उदेश्य से निर्देश दिये कि वर्ष 2022-23 तक 2 हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी उप रजिस्ट्रार को निर्देश दिये कि इस वित्तीय वर्ष में 1 हजार नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन का लक्ष्य पूरा करें।
प्रशिक्षण के बाद दिए जाएंगे खाद-बीज एवं कीटनाशक बेचने के लिए लाइसेंस
सहकारिता एवं कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजी लाल मीणा ने कहा कि राज्य की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खाद, बीज एवं कीटनाशक बेचान के लाइसेंस जारी किये जायेंगे। समितियों को पात्र बनाने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र से संबंधित समिति के पात्र कार्मिक को इसके लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये 15 से 30 सितम्बर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की जाये।
अनुदानित दरों पर दिए जायेंगे प्रमाणित बीज
श्री मीणा ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर नियुक्त सहकारिता निरीक्षक के कार्य दायित्व एवं लक्ष्य निर्धारित किये जा रहे हैं ताकि राज्य सरकार के निर्णयों का लाभ ग्रासरूट लेवल के व्यक्ति तक पहुंच सके। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से ही अनुदानित बीजों का बेचान किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस निर्णय से ग्राम सेवा सहकारी समितियों की आय में वृद्धि होगी एवं पात्र किसानों को सरकार के अनुदान का भी लाभ मिलेगा और प्रमाणित बीज की आपूर्ति भी सुनिश्चित होगी।
ईफाको स्प्रे सब्सिडी
सर सब्सिडी के बाद ही खाद मिलती है।
श्री मान मैंने एक किसान सेवा समिति रजिस्टर्ड करवाई है उसके कुछ फायदे।बातो
किस राज्य में पंजीकरण करवाई है ? सर आपने जब बनाई होगी तो उसमें उद्देश्य क्या था | उसके अनुसार ही आप आगे कार्य कर सकते हैं | आप अपने जिले के कृषि विभाग या कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें|
MP Sagar Bandri imaliya khurd
सर यह राजस्थान के लिए है | यदि आप मध्यप्रदेश में खोलना चाहते हैं तो अपने कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क कर प्रशिक्षण लें | कृषि सम्बंधित डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए |
IFFCO ka gram seva sahkari samiti khulvane ka process batao sir pane ganv me
अपने जिले के कृषि विभाग में या कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें | https://forum.iffcobazar.in/hindi/careers दी गई लिंक पर देखें |
IFFCO ka gram Deva sahna to samiti khulvani h ganv me process batao
इसके लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग या इफ्फको कार्यालय में सम्पर्क करें | http://iffcokisan.com/ दी गई लिंक पर देखें |
मे एक ग्रेजुऐट किसान.हूं.मुझे किटनाशक दवाई लाईसेंस चाहिऐ ताकी मे किसान भाईयो को सुविधा दे सकू ।उनकी सेवा कर सकू ।जय जवान जय किसान 6377032165
सर कीटनाशक शॉप खोलने के लिए कृषि संबंधित डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है आप आपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें एवं प्रशिक्षण प्राप्त करें |
सेवा में,
एग्रीकल्चर कृषि अधिकारी जी
विषय खाद बीज लाइसेंस हेतु
सर मैंने 12वीं क्लास एग्रीकल्चर साइंस कर रखी मैं खाद बीज लाइसेंस लेना चाहता हूं अगर आपकी कृपा हो जाए तो मैं अपने गांव को एग्रीकल्चर की एक नई दिशा में आगे ले जा मैं गांव कॉल गांव जिला अलवर तहसील किशनगढ़ बास राजस्थान का रहने वाला हूं
आपकी अति कृपा होगी
नाम अशोक कुमार यादव
श्री सतीश चंद यादव
पिन कोड 301405🙏🙏
जी अपने जिले के कृषि विज्ञानं विभाग में संपर्क कर प्रशिक्षण लें एवं अपने जिले के कृषि विभाग के उप निदेशक कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन करें |
Sir ma sarkaari khad beej ka license lana chata hu eska liye kya kar na pdega
यदि आपके पास कृषि सम्बंधित डिग्री या डिप्लोमा है तो अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क करें |
Agar sabhi ko licence doge to BSC.agri kay kam ki rahegi or yese to degree vaale berojgar ho jaye ge
Yese to thode din baad aap log to MBBS MD OR BAMS KA bhi licence banake doge jise ki na hi desh ka economic conditions developed hoga or na hi koi isme ek hi baat he ki licence banke dene vaale sirf ammir hoge or or sirf licence lene vaala budhu hoga
Ji sir.jarurat hai hm bhi kuchh Kar aesa kuch Kar Diya jaye ki koi bhukh pyas se na pidit the
Sar maine B,a kiya h muje fartilaijar Ka laesenc mil skta h
कृषि सम्बंधित डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है | अपने जिले के कृषि विज्ञानं केन्द्र् में सम्पर्क करें |
Mujhe bhi license chahiye
अपने जिले के कृषि विभाग या जिला कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें |
Muje bannaa hai
जिला या प्रखंड के कृषि विभाग में संपर्क करना है |
B.sc hons agriculture kar rha hu
Or mujhe kit nasak dabaiyo license banvana hai
अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय में सम्पर्क करें |
I want to take training for fertilisers , seeds , pesticides
अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें, आपको वहां से प्रशिक्षण मिल जायेगा |