back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारखाद, बीज एवं कीटनाशक बेचने के लिए अब यह काम करना...

खाद, बीज एवं कीटनाशक बेचने के लिए अब यह काम करना होगा जरुरी

बीज, खाद एवं कीटनाशक दुकान खोलने के लिए योग्यता

अक्सर देखते हैं कि गाँव और कस्बों में कोई भी व्यक्ति बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक की दुकान खोल देता है और बेहिचक किसानों को यह सभी सामग्री बेचना शुरू भी कर देता है | दुकानदार के पास किसी भी तरह  की डीग्री है या नहीं इससे किसी को कोई लेना देना नहीं रहता है | बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक कंपनियां भी इनको अपना प्रोडक्ट बिना जांचे दे देती है | कभी–कभी तो विना लाईसेंस के दुकान चलती रहती है |

परन्तु अब ऐसा नहीं होगा | कृषि तथा  किसान कल्याण मंत्री ने सांसद श्री कोठा प्रभाकर रेड्डी के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया है कि कीटनाशक की बिक्री तथा इसका स्टाक रखने या प्रदर्शित करने के लिए दुकानदार के पास कृषि विभाग से स्नातक की डिग्री होना जरुरी है |

बीज, कीटनाशक एवं खाद बेचने के लिए क्या है नियम ?

केंद्रीय कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया है कि जो व्यक्ति कीटनाशक की बिक्री करने, इसका स्टाक रखने या इसकी बिक्री को प्रदर्शित करने या इसका वितरण करने के लिए लाईसेंस प्रदान करने हेतु आवेदन करता है, उसके पास या उसके द्वारा नियुक्ति किये जाने वाले व्यक्ति के पास कृषि विज्ञान या जैव रसायन शास्त्र या जैवप्रौदयोगिक या जीवन विज्ञान या रसायन शास्त्र या वनस्पति शास्त्र या प्राणी विज्ञान के साथ विज्ञान में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए

यह भी पढ़ें:  किसान इस साल धान के खेतों में डालें यह खाद, मिलेगी बंपर पैदावार

उनके पास, कृषि या बागवानी या संबद्ध विषयों का सरकार से मान्यता–प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से पादप संरक्षण और नाशीजीवनाशी प्रबंधन से संबंधित पाठ्यक्रम की विषय–वस्तु वाला एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए |

अगर कोई व्यक्ति पहले से दुकान चला रहा है तो क्या होगा ?

कृषि तथा कल्याण मंत्री ने इसके बारे में बताया है कि बशर्ते सभी व्यापारी या विक्रेता जिनके पास , इन नियमों के प्रकाशन की तारीख को निर्धारित योग्यता के बिना वैध लाइसेंस है, जैसे कि कीटनाशी (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2017 द्वारा संशोधन किया गया है , उन्हें उक्त शर्तों का पालन करने के लिए दो वर्ष कि अवधि प्रदान की जायेगी |

अगर किसी के पढने का उम्र पार हो गई हो तो क्या करें ?

इसके बारे में कृषि मंत्री ने बताया है कि एसे नाशीजीवनाशी विक्रेताओं, जो पैतालीस वर्ष की आयु से अधिक के हैं और जो या तो स्वयं अपना व्यापर चला रहे हैं या जिन्हें कीटनाशी (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2017 द्वारा यथा संशोधित अनुसार, इन नियमों के प्रकाशन की तारीख को 10 वर्ष से अधिक की संचयी अवधि का अनुभव प्राप्त है और जिसका वार्षिक टर्नओवर रु. पांच लाख से कम है, उन्हें अपने नाम से व्यापर जारी रखते हुये लाइसेंस– धारित की अवधि के लिए उक्त नियम से छूट प्रदान की गई है |

यह भी पढ़ें:  कृषि अधिकारियों ने बताया मिट्टी के नमूने लेने का सही तारिका, जांच के लिये यहां करना होगा जमा

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

122 टिप्पणी

    • सर कृषि सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए, आप अपने ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विभाग कार्यालय में सम्पर्क करें |

  1. सर में अगर जैविक खाद की दूकान खोलना चाहता हूँ में ग्रीन प्लानेट की जैविक खाद की दुकान खोलना चाहता हूँ तो मुझे जैविक खाद खोलने की परमिशन कहा से लेना पड़ेगा.

    • सर कृषि से सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए | आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं |

    • सर कृषि से सम्बंधित डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए | आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय से सम्पर्क करें |

  2. श्रीमान जी 15दिन का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं , जो लगातार क्लासेज चले, और हमें डिग्री प्राप्त हो जिससे हम , खाद बीज का व्यवसाय शुरू कर सके , हमें मार्गदर्शन करें,
    आवेदन कैसे करें, करें व कहा पर प्रशिक्षण प्राप्त होगा।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News