back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारजानिए इस वर्ष मोदी सरकार ने अपने बजट में किसानों को क्या-क्या...

जानिए इस वर्ष मोदी सरकार ने अपने बजट में किसानों को क्या-क्या दिया

मोदी सरकार बजट 2020-21 किसानों के लिए

कृषि क्षेत्र में लगातार नीचे जा रही वृद्धि दर के बीच आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने केन्द्रीय बजट 2020-21 पेश किया है | जैसा कि बजट में होता है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए धन (बजट) आवंटन किया जाता है उसी तरह कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्र में भी केंद्र सरकार के तरफ से बजट पेश किया गया है |

केन्द्रीय वित्त मंत्री ने बजट का प्रस्ताव रखते हुए पुरानी योजनाओं को चालू रखा है तो दूसरी तरफ कुछ नई योजनाओं को शुरू किया है | इस बजट में वित्त मंत्री ने देश के किसानों के लिए 16 सूत्रीय प्लान की घोषणा किया है | इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार ने राज्यों से कृषि भूमि पट्टे और ठेका खेती के लिए तीन केन्द्रीय मॉडल कानूनों को अपनाने के लिए कहा है | आज के बजट में किसानों के लिए क्या रहा ख़ास देखते हैं एक नजर में- किसान समाधान आज की बजट का कृषि क्षेत्र के लिए दिए गये बजट का मुख्य अंश लेकर आया है |

20 लाख किसानों को दिया जाएगा कुसुम योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना वर्ष 2018–19 की बजट से शुरू किया गया था, जिसे इस बजट में भी जारी रखा जायेगा | बजट पेश करते हुए बताया गया है कि इस योजना के तहत 20 लाख किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप लगाने में मदद करेगी | इसका मतलब यह की वर्ष 2020–21 में देश के 20 लाख किसानों को सोलर यूनिट लगाने को दिए जाएंगे | यह योजना उन स्थानों पर लगाने के लिए जोर दिया जायेगा जहाँ पर बंजर भूमि है |

यह भी पढ़ें   मौसम चेतावनी: 2 से 4 अगस्त के दौरान इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

किसानों के लिए कृषि सम्बंधित ऋण की व्यवस्था

किसानों को अल्पकालीन कृषि लोन दिया जाता है, जिसमें किसानों के द्वारा बैंक से लिए गये लोन पर ब्याज में सब्सिडी दिया जाता है | आज के बजट में कृषि लोन का बजट बढ़ाकर 15 लाख करोड़ रुपया कर दिया गया है |मॉडल कृषि, भूमि लीजिंग अधिनियम, मॉडल कृषि उत्पादन और विपन्न अधिनियम, माँडल कृषि पशुधन सुविधा अधिनियम 2015 बनाने वाले राज्यों को प्रोत्साहित करने की योजना है |

बनाये जाएंगे नए वेयर हॉउस

वेयर हाउसेस की जीओ टैगिंग की जाएगी | भारतीय खाध निगम और भारतीय भंडारण निगम भंडार गृहों का निर्माण भी करेंगे | नाबार्ड देश भर में 16.2 करोड़ टन क्षमता वाले कृषि गोदाम की मैपिंग और जियो टैगिंग करेगा |  

कम किया जाएगा उर्वरकों का प्रयोग

उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने पर जोर दिया जाएगा | वित्त मंत्री ने रासायनिक उर्वरकों की उचित इस्तेमाल और पानी का कम उपयोग करने तथा उर्वरकों के संतुलित प्रयोग को प्रोत्साहन करने की योजना का भी प्रस्ताव किया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने 5 लाख 60 हजार किसानों को जारी किया 258 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम

किसानों के लिए चलाई जाएगी ट्रेन

किसानों के नाम से एक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है | रेल मंत्रालय ‘किसान रेल’ के नाम से एक नई ट्रेन चलाएगी | किसानों के द्वारा उत्पादित उत्पादों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की जाएगी | वित्त मंत्री ने बताया है कि कृषि उडान नाम से एक नई योजना लाँच की जाएगी |

इसके अलवा भी पहले से चले आ रहे योजनाओं को जरी रखा गया है लेकिन नये योजना में कुछ और शुरू करने की घोषणा नहीं किया गया है | किसानों की जो उम्मीद थी की कृषि लोन को राष्ट्रीय स्तर पर माफ़ किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सुधार किया जायेया, यह सब नहीं हुआ है | नये अपडेट आगे जारी किये जायेंगे |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

10 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप