back to top
28.6 C
Bhopal
गुरूवार, जनवरी 23, 2025
होमकिसान समाचारसरकार अब इस कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराएगी टमाटर

सरकार अब इस कीमत पर लोगों को उपलब्ध कराएगी टमाटर

टमाटर की कीमत

जहां देश में किसानों को कई बार प्याज, लहसुन, आलू एवं टमाटर जैसी नश्वर फसलों के भाव न मिलने के चलते सड़कों पर फेंकने, नदी में बहाने की खबरें आती रहती है वहीं कई बार इन फसलों के दाम इतने अधिक हो जाते हैं कि आम लोग इसे ख़रीद भी नहीं पाते हैं। अभी हाल ही में मानसून की दस्तक के साथ ही सब्ज़ियों की क़ीमत आसमान छूने लगी है। जिसमें टमाटर की क़ीमत तो कई शहरों में 250 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच चुकी है।

ख़ास बात यह है कि टमाटर का यह भाव लगभग देश के सभी प्रमुख शहरों में रिकॉर्ड किया गया, जिससे आम जनता को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। जिससे अब आम जनता को कम क़ीमत पर टमाटर मिल सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  किसान इस साल करें धान की किस्म सबौर मंसूरी की खेती, कम खर्च में मिलेगा डेढ़ गुना से ज्यादा उत्पादन

किस भाव पर आम लोगों को मिलेगा टमाटर (Tomato Rate)

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में कई स्थानों परजहांजहां टमाटर की कीमतें बहुत अधिक थी, वहां टमाटर को 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। वहीं देश भर में 500 से अधिक स्थानों पर स्थिति का पुनः आकलन करने के बाद रविवार 16 जुलाई 2023 से इसे 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने का निर्णय लिया गया है।

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के माध्यम से दिल्ली, नोएडालखनऊकानपुरवाराणसी, पटनामुजफ्फरपुर और आरा में विभिन्न स्थानों पर बिक्री शुरू कर दी गई है। वर्तमान बाजार कीमतों के आधार पर इस बिक्री का विस्तार और अधिक शहरों में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  अब डीडी किसान चैनल पर AI एंकर देगा खेती-किसानी की जानकारी, पचास भाषाओं में करेंगे बात

 

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News