back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारसरकार 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर देगी दलहनी एवं तिलहनी फसलों के...

सरकार 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर देगी दलहनी एवं तिलहनी फसलों के प्रमाणित बीज

दलहनी एवं तिलहनी फसलों के प्रमाणित बीज पर अनुदान

देश में दलहनी फसलों का उत्पादन लगभग 24 मिलियन टन का है तथा तिलहनी फसलों का उत्पादन लगभग 35 मिलियन टन है | देश में कुल तिलहन का उत्पादन देश के कुल जरूरत का 40 प्रतिशत ही पूरा करता है | बाकि के 60 प्रतिशत तिलहन बाहर के देशों से मंगाया जाता है | इसको देखते हुए हाल के वर्षों में केंद्र तथा राज्य सरकारें किसानों से दलहन तथा तिलहन के उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है | खरीफ मौसम में केंद्र सरकार ने दलहन तथा तिलहन के बीज किसानों के बीच नि:शुल्क वितरित किए थे | अब बिहार सरकार ने राज्य में दलहन तथा तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करा रही है | इसके लिए किसानों को 2 एकड़ क्षेत्र के लिए दलहन तथा तिलहन के बीज उपलब्ध कराये जाएंगे |

बीजों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

बिहार के कृषि मंत्री श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा रबी वर्ष 2021 – 22 में दलहन एवं तिलहन के उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रमाणित बीज किसानों को 80 प्रतिशत कि सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है | मिनी किट योजना के तहत एक किसान को अधिकतम 02 एकड़ भूमि के लिए बीज उपलब्ध कराये जाएंगे | इस योजना के अन्तर्गत चने के प्रमाणित बीज 20,690 क्विंटल 80 प्रतिशत कि सब्सिडी पर वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है |

यह भी पढ़ें   जुलाई महीने में मक्का की खेती करने वाले किसान करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

इसी प्रकार मसूर, मात्र एवं राई/सरसों का प्रमाणित बीज क्रमश: 17,325 क्विंटल, 640 क्विंटल तथा 2,260 क्विंटल किसानों को 80 प्रतिशत कि सब्सिडी पर दिया जाएगा |

अनुदान पर रबी फसलों के बीज हेतु आवेदन

बिहार राज्य के किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | यह आवेदन मोबाईल, कम्प्यूटर या कामन सर्विस सेंटर से आवेदन कर सकते हैं | आवेदन https://dbtagriculture.bihar.gov.in या brbn.bihar.gov.in से कर सकते हैं | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान पहले से dbt पोर्टल पर पंजीयन होना जरुरी है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप