back to top
रविवार, मई 5, 2024
होमकिसान समाचारछत पर फल-सब्जी एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए सरकार दे रही...

छत पर फल-सब्जी एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए सरकार दे रही सब्सिडी, अभी करें आवेदन

छत पर बागवानी पर अनुदान हेतु आवेदन

शहरी आबादी को वर्ष भर ताजी जैविक फल-सब्जी एवं औषधीय पौधे मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए बिहार सरकार राज्य में छत पर बागवानी (Roof Top Gardening) योजना चला रही है। योजना के अंतर्गत चयनित शहरों में अपने घर की छतों पर फल-फूल, सब्जी एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए अनुदान दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार राज्य में पहले यह योजना पटना, गया, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र में चलाई जा रही थी जिसे अब सिर्फ पटना ज़िले में लागू किया गया है। छत पर बागवानी (Roof Top Gardening) योजना का लाभ अब राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों के व्यक्ति ले सकते हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति 26 अक्टूबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं।

इन फल-सब्जी एवं औषधीय पौधे लगाने के लिए दिया जायेगा अनुदान

छत पर बागवानी (Roof Top Gardening) योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति अपने घर की छत पर निम्न उद्यानिकी पौधे लगा सकते है:-

  • सब्जी:- बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्ज़ी, कद्दू वर्गीय सब्जी, इत्यादि।
  • फल:- अमरूद, कागजी नींबू, पपीता (रेड लेडी), आम (आम्रपाली), अनार, अंजीर, इत्यादि।
  • औषधीय पौधे:- घृत कुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास एवं अश्वगंधा इत्यादि।
यह भी पढ़ें   किसानों को डीजल खरीद पर दिया जाएगा अनुदान, अभी करें आवेदन

छत पर बागवानी के लिए दिया जाने वाला अनुदान Subsidy

योजना के अंतर्गत वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है। योजना के तहत प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) का इकाई लागत 50,000 रुपए निर्धारित की गई है। जिस पर लाभार्थी व्यक्ति को 50% अनुदान अर्थात 25,000 रुपए दिए जाएँगे। शेष राशि का अर्थात् 25000 रुपए का खर्च स्वयं लाभार्थी को करना होगा। लाभार्थी को छत पर लगे बागवानी इकाई का रख रखाव स्वयं के स्तर से करना अनिवार्य होगा|

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए क्या शर्तें हैं ?

छत पर बागवानी योजना का लाभ पटना शहरी क्षेत्र के वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो अथवा अपार्टमेनट में फ्लैट हो अथवा शैक्षणिक संस्थान या किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते है। स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 sq.ft. खाली स्थल जो किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो तथा अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो, वह योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

छत बागवानी योजना पटना शहर के सभी वर्गों के लिए हैं। इसके बावजूद भी योजना में कुछ वर्गों को प्राथमिकता दिया जाएगा। चयन हेतु जिला के लक्ष्य अंतर्गत 16% अनुसूचित जाति तथा 1% अनुसूचित जनजाति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा कुल भागीदारी में 30% महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें   कृषि क्षेत्र की नई तकनीकी सीखने जापान गए कृषि मंत्री, यहाँ किसान प्रति एकड़ कमाते हैं 22 लाख रुपये

बागवानी के लिए दी जाने वाली सामग्री

अवयव का नाम 
संख्या (आकार)

पोर्टेबल फार्मिंग सिस्टम (10ft ×4ft×10inch)

3

आर्गेनिक गार्डनिंग कीट 

2

फ्रूट बैग (24 inch×24 inch)

6

राउंड स्पिनच प्रोइंग बैग (24 inch×12inch)

5

ड्रेन सेल 

120 ft

फल के पौधे 

6

सैप्लिंग ट्रे 

40

हैंड स्प्रेयर 

1

खुरपी 

1

ड्रिप सिस्टम 

छत पर बागवानी पर अनुदान हेतु आवेदन कहाँ करें?

जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे बिहार उधान निदेशालय के horticulture.bihar.gov.in के dashboard पर जाकर Roof top Gardening लिंक पर ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत प्राप्त रसीद पर लाभुक को अपने अंश की राशि 25,000/- रूपये प्रति इकाई (300 वर्ग फीट) जमा करने हेतु बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरणी प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में लाभुक अंश की राशि जमा होने के उपरांत ही अग्रेतर कार्रवाई यथा-कार्यादेश निर्गत करने की कार्रवाई संचालित की जाएगी।

छत पर बागवानी पर अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप