back to top
बुधवार, मई 1, 2024
होमकिसान समाचारसरकार आँवला, नींबू, बेल और कटहल लगाने के लिए दे रही है...

सरकार आँवला, नींबू, बेल और कटहल लगाने के लिए दे रही है अनुदान, किसान यहाँ करें आवेदन

आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती के लिए अनुदान

देश में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार बागवानी को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत बागवानी फसलों की खेती के लिए किसानों को अनुदान भी उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य में किसानों को आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती पर अनुदान दे रही है। इसके लिए उद्यानिकी विभाग ने किसानों से आवेदन माँगे हैं।

बिहार सरकार फसल विविधीकरण योजना अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम के तहत आँवला, नींबू, बेल व कटहल की खेती के लिए अनुदान दे रही है। योजना के तहत लाभार्थी किसानों को न्यूनतम 05 पौधे एवं अधिकतम 04 हेक्टेयर रकबे के लिए इन फसलों के पौधे अनुदान पर दिए जाएँगे

किसानों को कितना अनुदान (Subsidy) दिया जाएगा?

फसल विविधीकरण योजना के अंतर्गत शुष्क बागवानी कार्यक्रम सात जिलों में चलाया जा रहा है। इसके लिए सरकार आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती पर आने वाली कुल लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम 50,000 रुपए प्रति हेक्टेयर का अनुदान देगी। किसान प्रति हेक्टेयर आँवला और नींबू के 400 पौधे तथा बेल, कटहल के 100 पौधे लगा सकते हैं। जिन जिलों के किसानों को लाभ दिया जाना है उसमें गया, जमुई, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास शामिल है।

यह भी पढ़ें   किसानों को अब इस रेट पर मिलेंगे आलू के प्रमाणित बीज, सरकार ने की 1000 रुपए की कमी

सरकार ने फसल विविधीकरण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए आँवला, नींबू, कटहल और बेल को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। योजना के लिए चयनित जिलों में मानसून के दौरान बारिश कम होती है। इन शुष्क फलों की खेती से किसानों की आय बढ़ेगी। साथ ही अब इन फलों के पेड़ों में कमी आने लगी है। इस योजना के माध्यम से इन पेड़ों की संख्या को भी बढ़ावा मिलेगा।

अनुदान के लिए आवेदन कहाँ करें?

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। ऐसे में जो किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास पहले से 13 अंकों की डी.बी.टी. संख्या का होना आवश्यक है। जिन किसानों के पास यह संख्या नहीं है वे किसान dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीकरण कर यह संख्या प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन संख्या मिलने के बाद किसान horticulture.bihar.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   मौसम विभाग ने बता दिया, दिसंबर से फरवरी माह तक देश में कैसी पड़ेगी ठंड

किसान योजना से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए संबंधित ज़िला के सहायक निदेशक से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा योजना से जुड़ी अधिक जानकारी उद्यान विभाग की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।

आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती अनुदान पर करने हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप