back to top
रविवार, अप्रैल 28, 2024
होमकिसान समाचारसरकार आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती के लिए दे रही...

सरकार आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती के लिए दे रही है अनुदान, किसान यहाँ करें आवेदन

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित किया जा सके इसके लिए सरकार किसानों को भारी अनुदान भी उपलब्ध कराती है। इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य में किसानों आँवला, नींबू, बेल एवं कटहल की खेती के लिए अनुदान दे रही रही है। इसके लिए राज्य के उद्यानिकी विभाग द्वारा इच्छुक किसानों से आवेदन माँगे गये हैं।

बिहार सरकार राज्य में फसल विविधीकरण योजना के अन्तर्गत शुष्क बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार के लिए योजना चला रही है। योजना का लाभ राज्य के गया, जमुई, मुंगेर, नवादा, औरंगाबाद, कैमुर एवं रोहतास जिलों के किसानों को दिया जाएगा। इन जिलों के किसान वांछित दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती के लिए कितना अनुदान दिया जाएगा?

शुष्क बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार योजना के तहत सरकार किसानों को आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती के लिए अनुदान देगी। इसके लिए किसानों प्रति हेक्टेयर लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 50,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा। किसानों को यह अनुदान दो किस्तों में दिया जाएगा। जिसमें लाभार्थी किसानों को पहले साल 30,000 रुपये प्रति हेक्टेयर एवं दूसरे साल 20,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान मिलेगा। किसानों को दूसरी किस्त का भुगतान प्रखंड उद्यान पदाधिकारी स्तर से सत्यापन द्वारा पहले साल लगाए गए पौधों में से 75 प्रतिशत पौधे जीवित पाये जाने के बाद ही दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें   पान की खेती के लिए सरकार दे रही है अनुदान, किसान 31 जनवरी तक करें आवेदन

किसानों को पौधे कहाँ मिलेंगे?

योजना के तहत लाभार्थी किसानों अधिकतम 4 हेक्टेयर एवं न्यूनतम 5 पौधों का लाभ दिया जायेगा। योजना के कार्यान्वयन हेतु पौध रोपण सामग्री की उपलब्धता सेंटर ऑफ एक्सलेंस, देसरी वैशाली/विभागीय/ कृषि विश्वविद्यालय/ कृषि अनुसंधान संस्थान/ केंद्रीय एजेंसी/राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड एक्रिडिटेड नर्सरी से अथवा ई-निविदा के द्वारा चयनित योग्य एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा। कृषक in cash/ Cash in kind प्रक्रिया द्वारा सहायतानुदान का लाभ ले सकते हैं।

योजना की ख़ास बात यह है कि किसान अपने खेतों की मेड़ो पर भी यह पौधे लगाने के लिए योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के तहत लाभार्थी किसानों को आँवला के लिए प्रति हेक्टेयर 400 पौधे, बेल के लिए प्रति हेक्टेयर 100 पौधे, कटहल के लिए प्रति हेक्टेयर 100 पौधे एवं नींबू के लिए प्रति हेक्टेयर 400 पौधे दिये जाएँगे।

आँवला, नींबू, बेल और कटहल के पौधे अनुदान पर लेने के लिए आवेदन कहाँ करें?

इच्छुक किसान जो अनुदान पर आँवला, नींबू, बेल और कटहल की खेती अनुदान पर करना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान यह आवेदन उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार की वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने हेतु किसानों के पास कृषि विभाग के डी.बी.टी. कार्यक्रम हेतु संचालित MIS पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीयन होना आवश्यक है। पंजीकृत नंबर के माध्यम से ही किसान योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें   सरकार किसानों से सीधे समर्थन मूल्य पर खरीदेगी यह फसलें, किसानों को यहाँ करना होगा ऑनलाइन पंजीयन

योजना का लाभ लेने के लिये किसानों के पास आधार कार्ड, डीबीटी पोर्टल पर पंजीकरण के बाद प्राप्त यूनिक आईडी, ज़मीन के कागजात, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज होने चाहिए। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये किसान अपने प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी अथवा अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप