back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारपैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई पर सरकार दे रही है...

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से धान की रोपाई पर सरकार दे रही है 3 हजार रूपए प्रति एकड़ का अनुदान

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से रोपाई पर अनुदान

देश में धान एक महत्वपूर्ण फसल है, कई राज्यों के किसानों की आजीविका धान की खेती पर ही निर्भर करती है | आधुनिक कृषि में उन्नत तकनीक का प्रयोग करना आज के समय जरुरी हो गया है | अब परम्परागत खेती में भी उन्नत कृषि यंत्रो का प्रयोग किसान कर सकते हैं और इस तकनीक को सीखने के बाद थोड़े प्रयासों से धन और समय दोनो की बचत हो जाती है। इसके लिए राज्य सरकारों के द्वारा कृषको को उन्नत तकनीक अपनाने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है | इस क्रम में पैड़ी ट्रांसप्लांटर बुआई हेतु कृषि यंत्र बेहद उपयोगी साबित हो रहा है | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने नवीन फसल प्रदर्शन योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ 3 हजार रूपए अनुदान भी दिया जा रहा है |

पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई से लाभ

जहाँ पैडी ट्रांसप्लांटर से धान रोपाई बहुत ही आसान है वही मशीन द्वारा 1 एकड़ की धान की रोपाई मात्र 2 से 3 घंटे में पूरा होता है एवं अपेक्षाकृत लागत भी कम आती है | पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से मैट टाइप नर्सरी तैयार करने से उत्पादन में भी 10 से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी भी होती है। पैडी ट्रांस्प्लान्टर से रोपाई करने में जहाँ कम श्रमिकों की आवश्यकता पड़ती है वही इससे बीज की बचत एवं निंदाई, गुड़ाई एवं कटाई आदि कार्य भी आसानी से किये जा सकते हैं |

यह भी पढ़ें   फसल खराब होने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से रोपाई विधि

नर्सरी तैयार करने की विधि बहुत ही सरल है सबसे पहले मेट टाईप नर्सरी तैयार करना होता है। पोलीथिन के ऊपर फ्रेम की सहायता से गीली मिट्टी डालकर बराबर मात्रा में अंकुरित धान को छिड़का जाता है इसके लिए प्रति एकड़ लगभग 7 से 8 किलो ग्राम धान के बीज की आवश्यकता होती है। नर्सरी 15 से 18 दिन में मशीन से रोपाई हेतु तैयार हो जाती है। मशीन रोपाई हेतु खेत की उथली मताई रोपा के 4 से 5 दिन पहले करनी होती है, 1 एकड़ धान की मशीन से रोपाई हेतु मात्र 2 से 3 घंटे का समय लगता है एवं मजदुर मात्र 3 से 4 की आवष्यकता होती है। जबकि परंपरागत विधि से धान रोपाई में 15 से 20 मजदूर लगते हैं एवं लागत भी ज्यादा होती है।

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से रोपाई पर दिया जाने वाला अनुदान

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की नवीन फसल प्रदर्शन योजना के तहत पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से किसानों के खेतों में नर्सरी तैयार व रोपाई कर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड़ 3 हजार रूपए अनुदान का प्रावधान है। किसान अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से पैडी ट्रांस्प्लान्टर से बुआई के विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | कृषि अभियांत्रिकी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को उपयुक्त मार्गदर्शन भी प्राप्त हो सकेगा | 

यह भी पढ़ें   शार्ट सर्किट से खेतों में आग लगने पर किसानों को इसलिए नहीं दिया जाता है नुक़सानी का मुआवज़ा

पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से रोपाई पर दिए जाने वाले अनुदान की योजना कि पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप