28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जून 20, 2025
होमकिसान समाचारसमर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदने के लिए सरकार ने...

समर्थन मूल्य पर चना और सरसों खरीदने के लिए सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा, किसान जल्द करें पंजीयन

देश में चने के भाव में अचानक आई गिरावट से किसानों को नुकसान न हो इसके लिए सरकार ने कुछ राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चने की खरीद के लक्ष्य को बढ़ा दिया है। इस बीच राजस्थान में सरकार ने समर्थन मूल्य MSP पर चना और सरसों की खरीद के लिए किसानों की पंजीयन सीमा को बढ़ा दिया है। जिससे उन किसानों को लाभ मिल सकेगा जिन्होंने अभी तक एमएसपी पर चना और सरसों बेचने के लिए पंजीयन नहीं कराया था।

इस संबंध में राजफैड के प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में चना और सरसों की खरीद के लिए कृषक पंजीयन की सीमा को 10 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। इस निर्णय से चने, सरसों के लिए कुल 68,386 किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। बढ़ी हुई पंजीयन सीमा का लाभ किसान 18 अप्रैल से प्राप्त कर सकेंगे। बता दें कि इस बार केंद्र सरकार द्वारा सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल तो चने का समर्थन मूल्य 5440 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

यह भी पढ़ें:  किसान मक्के की मेड़ विधि से करें खेती, कम लागत में मिलेगी अच्छी उपज

अभी तक 5 लाख से अधिक किसानों ने कराया है पंजीयन

प्रबन्ध निदेशक राजफैड ने कहा कि इस साल राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा सरसों खरीद हेतु 14,61,028 मैट्रिक टन एवं चना खरीद हेतु 4,52,365 मैट्रिक टन के लक्ष्य स्वीकृत किये गये है। जिसके लिए राज्य के 5 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है। इसमें 16 अप्रैल तक राज्य में सरसों के 2 लाख 52 हजार 319 एवं चने के 33 हजार 282 कुल 2 लाख 85 हजार 601 पंजीयन हो चुके हैं।

वहीं अभी तक सरकार की ओर से कुल 66,424 किसानों को चना एवं सरसों की फसल बेचने के लिए दिनांक आवंटित किए जा चुके हैं। जिसमें सरसों की उपज बेचने के लिए 52,547 को एवं चना बेचने के लिए 13,877 किसान शामिल है। इसमें से 20,675 किसानों से लगभग 44,665 मैट्रिक टन सरसों-चना राशि 252 करोड़ रुपये का क्रय किया जा चुका है।

किसान चना सरसों बेचने के लिए कैसे करें अपना पंजीयन

किसानों को केंद्र सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना होगा। किसान यह पंजीयन खरीद केंद्र या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए किसानों को गिरदावरी, बैंक पासबुक, जन-आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। वहीं राजफैड द्वारा किसानों से अपील की गई है कि किसान जल्द से जल्द अपना पंजीयन करा लें ताकि उन्हें जिन्स तुलाई हेतु प्राथमिकता पर दिनांक आवंटित की जा सके।

यह भी पढ़ें:  417 खरीद केंद्रों पर 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद, किसानों को 72 घंटों में भुगतान

वहीं राजफैड की ओर से किसानों से अपील की गई है कि सभी पंजीकृत किसान फसल को सुखाकर अनुज्ञय मात्रा की नमी का साफ-सुथरा कर एफ.ए.क्यू. मापदण्डों के अनुरूप चना-सरसों तुलाई हेतु क्रय केन्द्रों पर लायें। किसानों की समस्या-समाधान के लिये किसान हेल्पलाइन नम्बर 18001806001 भी स्थापित किया हुआ है जहां किसान सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते है।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News