back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 26, 2025
होमकिसान समाचारसब्सिडी पर मात्र 37,000 रुपये में लगवाएं अपने घर पर सोलर...

सब्सिडी पर मात्र 37,000 रुपये में लगवाएं अपने घर पर सोलर पैनल

सोलर रूफटॉप योजना के तहत अनुदान पर सोलर पैनल

देश में अक्षय उर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा सौर उर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके तहत लोगों को सब्सिडी पर सोलर पैनल दिए जाते हैं | योजनाओं में अलग-अलग घटकों को शामिल किया गया है, इसमें ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप योजना भी शामिल हैं। इस योजना का क्रियान्वयन सम्पूर्ण देश में किया जा रहा है | योजना का लाभ लेकर आम लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाकर घरों की बिजली आवश्यकताओं की पूर्ती कर सकते हैं | मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा इस वर्ष हेतु घर की छतों पर सोलर प्लांट लगवाने हेतु रेट एवं दी जाने वाली सब्सिडी तय कर दी है इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

योजना के तहत सोलर पैनल पर दी जाने वाली सब्सिडी

मध्यप्रदेश राज्य में सरकार द्वारा मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू संयोजनों पर सोलर रूफटाप लगाने के लिये निविदा के माध्यम से रेट तय कर ठेकेदारों (एजेंसियों) को कार्य आवंटित कर दिया है। तय रेट विगत वर्षों से काफी कम हैं जो कि तीन कि.वा. तक रेट 37000/- प्रति कि.वा. तथा 3 से 10 कि.वा. तक रेट 39,800/- प्रति कि.वा. है। इसमें 3 कि.वा. तक 40 प्रतिशत तथा 3 कि.वा. से अधिक शेष भार पर 20 प्रतिशत सब्सिडी शामिल है। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले संयोजन पर 500 कि.वा. तक (10 कि.वा. प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी ।

यह भी पढ़ें:  किसान भाई इस तरह करें नकली और मिलावटी उर्वरकों की पहचान

किन दामों पर लगवा सकेंगे सोलर पैनल (प्लांट)

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने प्रति किलोवाट के अनुसार सोलर प्लांट के रेट तय कर दिए है, उक्त राशि में दी जाने वाली सब्सिडी शामिल है | सब्सिडी घटाकर एजेन्सी को भुगतान की जाने वाली राशि 3 kw हेतु 66,600 रूपये और 5 kw पर 1,35,320 रूपये है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कम्पनी द्वारा दिये तकनीकी विवरण के कार्य के लिये उक्त राशि से अधिक भुगतान नहीं करें।

  • 1 कि.वा. से ऊपर – 3 कि.वा. तक – रू. 37,000/- प्रति कि.वा.
  • 3 कि.वा. से ऊपर -10 कि.वा. तक – रू. 39,800/- प्रति कि.वा.
  • 10 कि.वा. से ऊपर -100 कि.वा. तक – रू. 36,500/- प्रति कि.वा.
  • 100 कि.वा. से ऊपर -500 कि.वा. तक – रू. 34,900/- प्रति कि.वा.

सोलर रूफटाप से होने वाले लाभ

  • अपने घर/ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत/घर से लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है।
  • सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 वर्षों में बराबर हो जाएगा। इसके बाद अगले 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ सतत् मिलता रहेगा।
  • इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को लाभ मिलेगा।
  • 1 कि.वा. सौर ऊर्जा के लिए लगभग 10 वर्ग मीटर की जरूरत होगी।
  • 3 कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा मिलेगी।
यह भी पढ़ें:  किसान खाद बीज खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, कृषि विभाग ने जारी की सलाह

घर पर सोलर पैनल लगवाने हेतु कहाँ आवेदन करें

इच्छुक व्यक्ति जो अपने घर पर या अपनी हाउसिंग सोसाइटी में सोलर प्लांट लगवाना चाहते हैं वह ऑनलाइन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in पर आवेदन कर सकते हैं | कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी व भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी के लिये विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय पर भी संपर्क कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त इच्छुक व्यक्ति मध्यप्रदेश के टोल फ्री नंबर 1912 पर या केंद्र सरकार के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 संपर्क कर सकते हैं |

सब्सिडी पर सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

27 टिप्पणी

    • राजस्थान में भी है योजना सर, अपने यहाँ के बिजली विभाग या उद्यानिकी विभाग से संपर्क करें। ईमित्र एवं राज किसान पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं।

  1. मैं मध्यप्रदेश के सतना जिले से हु अपने घर मे 1 किलोवाट का सोलर लगवाना चाहता हु जिससे मुझे सब्सिडी का लाभ मिले कँहा और कैसे आवेदन करू पिन(485441)
    🙏🏼🙏🙏🙏🙏

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News