back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमकिसान समाचार10 लाख की सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना हेतु...

10 लाख की सब्सिडी पर कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना हेतु करवाएं दस्तावेजों का सत्यापन

हायरिंग केंद्र की स्थापना हेतु अभिलेखों का सत्यापन

किसानों के लिए चलाई जाने वाली कृषि यांत्रिक योजना में सबसे बड़ी योजना कस्टम हायरिंग योजना है | वर्ष 2021-22 के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने 25 लाख रुपये तक की लागत से 10 लाख रुपये की सब्सिडी पर राज्य में 416 कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना योजना के तहत इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए थे | आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 थी जिसे आगे बढाकर 6 अगस्त 2021 तक कर दिया गया था | इस दौरान जिन्होंने भी आवेदन किया था अब उन आवेदकों को दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा | जिसके पश्चात् चयनित लाभार्थियों की सूचि लॉटरी के माध्यम से निकाली जाएगी |

आवेदक कब करवा सकेंगे दस्तावेजों एवं बैंक ड्राफ्ट का सत्यापन

कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 06/08/2021 को समाप्त हो गई है | अब आवेदक बैंक ड्राफ्ट तथा अन्य दस्तावेज की फाईल बनाकर सत्यापित करवाना होगा | दस्तावेज सत्यापित करने की तिथियाँ जारी कर दी गई हैं | दस्तावेज की मूल कॉपी की एक फाईल तथा दो फोटो कॉपी की फाईल बनाकर जमा करना होगा | दस्तावेज सत्यापन की तिथि 9 अगस्त 2021 से 12 अगस्त 2021 तक प्रात: 10:30 से सायं 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है |

आवेदक जिलेवार यहाँ करवाएं सत्यापन

कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के लिए आवेदक 9 अगस्त से 12 अगस्त के बीच दस्तावेज की सत्यापन करना होगा | जिलों के अनुसार सत्यापन की तारीख अलग–अलग रखी गई है | इसके अलावा जिलों के अनुसार सत्यापन का स्थान भी अलग–अलग रखा गया है | जो इस प्रकार है :-

यह भी पढ़ें:  मक्के की फसल में लगने वाले उत्तरी झुलसा रोग की पहचान और उसका उपचार कैसे करें
क्रं.
संभाग
निर्धारित तिथि
जिलों के नाम

1.

भोपाल संभाग

09/08/2021

भोपाल एवं राजगढ़

10/08/2021

विदिशा एवं रायसेन

11/08/2021

होशंगाबाद एवं हरदा

12/08/2021

बैतूल एवं सीहोर

2.

इंदौर संभाग

09/08/2021

इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर एवं धार

10/08/2021

खरगोन, बड़वानी, खण्डवा एवं बुरहानपुर

11/08/2021

देवास, शाजापुर एवं आगर मालवा

12/08/2021

उज्जैन, रतलाम, मंदसौर एवं नीमच

3.

ग्वालियर संभाग

09/08/2021

ग्वालिर एवं दतिया

10/08/2021

भिण्ड एवं मुरैना

11/08/2021

श्योपुर एवं शिवपुरी

12/08/2021

अशोकनगर एवं गुना

4.

सागर संभाग

09/08/2021

सागर एवं दमोह

10/08/2021

टीकमगढ़ एवं निमाड़ी

11/08/2021

छतरपुर

12/08/2021

पन्ना

5.

जबलपुर संभाग

09/08/2021

जबलपुर एवं कटनी

10/08/2021

छिंदवाडा एवं सिवनी

11/08/2021

मंडला एवं नरसिंहपुर

12/08/2021

बालाघाट एवं डिंडोरी

6.

रीवा एवं शहडोल संभाग

09/08/2021

सीधी एवं सतना

10/08/2021

सीधी एवं सिंगरौली

11/08/2021

शहडोल एवं अनुपपुर

12/08/2021

उमरिया

कस्टम हायरिंग केंद्र हेतु चयनित लाभार्थियों की सूचि (List)

दस्तावेजों के सत्यापन के बाद राज्य के सभी आवेदक की जिले के अनुसार लॉटरी निकाली जायेगी | दिनांक 16 अगस्त 2021 को दोपहर 12:00 बजे से जिलों से संबंधित कृषि यंत्री / कार्यालय यंत्री के मुख्यालयों में (लॉटरी से जिलेवार निर्धारित की गई) जारी की जाएगी | इसके अगले दिन कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल www.chc.mpdage.org पर देखी जा सकेगी |

यह भी पढ़ें:  किसानों को इन दामों पर मिलेगा बीजी-1 और बीजी-2 का बीज, खरीदने से पहले करें यह काम

31 अगस्त तक जमा करना होगा कस्टम हायरिंग केंद्र हेतु प्रोजेक्ट

संभाग में लॉटरी से चयनित आवेदकों हेतु दिनांक 20 अगस्त 2021 को कृषि यंत्री / कार्यालय यंत्री के संभागीय मुख्यालय पर प्रोजेक्ट निर्धारित संबंधित एक दिवसीय मार्गदर्शी शिविर का आयोजन किया जायेगा | लॉटरी से चयनित आवेदकों को सी.ए. के माध्यम से बनाये गये अपने प्रोजेक्ट संबंधित कृषि यंत्री / कार्यालय यंत्री कार्यालय में मार्गदर्शी शिविर के आगामी 10 दिवस में प्रस्तुत किये जाने होंगे | जिनकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है |

कस्टम हायरिंग केंद्र योजना (CHC) के तहत दी जाने वाली सब्सिडी

CHC योजना के तहत कुल लागत 25 लाख रूपये रखी गई है | योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का “क्रेडिट लिंक्ड बेक एंडेड” अनुदान दिया जा रहा है | अनुदान की गणना सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना में प्रत्येक यंत्र हेतु दिए गए प्रावधान के अनुसार दिया जायेगा | इसके अलावा इस योजना पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज अनुदान भी लाभार्थी किसानों को दिया जायेगा |

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News