back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान समाचारकल समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन का अंतिम दिन,...

कल समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन का अंतिम दिन, फिर होगी तुलाई

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करें

किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2018-19 प्राप्त करने के लिए पंजीयन करना जरुरी रहता है | इसके आधार पर ही सरकार किसानों को फसल को बेचने का लक्ष्य दिया जाता है | पंजीयन के आधार पर ही सरकार यह तय करती है की उसे कुल कितना गेंहू खरीदना है |

राजस्थान में समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए 15 मार्च तक पंजीयन होना है | इसके लिए किसानों को अपने नजदीक के सोसायटी तथा खरीदी केंद्र पर पंजीयन कराना होगा | जिस किसान का पंजीयन नहीं होगा उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ नहीं ले सकेगा | इसकी पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

पंजीयन के लिए दस्तावेज 

कृषक भारतीय खाध निगम के पोर्टल पर पंजीकरण के लिए फोटो पहचान पत्र , आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाब कार्ड , लाईसेंस, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पासपोर्ट साथ लेकर निकतम ई – मित्र केंद्र पर जाएँ जहां वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं | इसके अलावा किसान को पंजीकरण के लिए – कृषक फसल संबंधी दस्तावेज जमाबंदी, किसान पासबुक, गिरदावरी एवं बैंक पासबुक की फोटो प्रति भी साथ लेकर जाएँ |  किसान गेंहू के लिए पंजीयन भारतीय निगम के अधिकृत पोर्टल fcidepotonline पर जाकर कर सकते हैं | अथवा किसान भाई ई- मित्र केंद्र पर जाकर पंजीयन करें |  किसान पंजीकरण के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें|

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट आदि सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

https://fcidepotonline.gov.in/farmers/register

कब होगी तुलाई

कोटा सम्भाग में 15/03/2019 से खरीदी प्रारम्भ होगी शेष राज्य में गेहूं की खरीदी 1 अप्रैल 2019 से शुरू किया जायेगा | इस वर्ष राज्य सरकार ने गेहूं खरीदी का लक्ष्य 17 लाख मीट्रिक टन रखा है | इसके लिए तीन संस्थान एफसीआई, राजफैड एवं तिलहन संघ खरीदी में भाग लेगी | यह सभी संस्थान राजस्थान के 204 केन्द्रों पर खरीदी करेगी | जिसमें से एफसीआई 127, राजफैड 60 एवं तिलम संघ 17 केन्दों पर गेहूं की खरीदी की जायेगी | इस बार खरीदी में पारदर्शिता के लिए सभी केन्द्रों पर कैमरा लगा हुआ रहेगा | इस वर्ष प्रदेश में गेहूं की खरीदी 1840 रु./किवंटल की भाव से की जायेगी |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप