back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारकिसान आज से बेच सकेंगे MSP पर मूंग एवं उड़द, अभी करें...

किसान आज से बेच सकेंगे MSP पर मूंग एवं उड़द, अभी करें पंजीयन

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीद

मध्यप्रदेश में इस वर्ष 4.77 लाख हेक्टेयर में ग्रीष्मकालीन मूँग की फसल की बोवनी की गई है, जिससे 6.56 लाख मीट्रिक टन मूँग का उत्पादन होना संभावित है किन्तु बाजार में इसके गिरते भाव को देखते हुए किसान चिंतित हैं | इसको देखते हुए जायद में किसानों द्वारा लगाई गई मूंग को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जायद मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला लिया है | सरकार ने 15 जून से मूंग एवं उड़द की खरीदी शुरू करने के लिए 8 जून से ही किसानों के पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी है |

कब से कब तक होगी मूंग एवं उड़द की MSP पर खरीद

राज्य में 15 जून 2021 से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की खरीदी शुरू की जा रही है, यह खरीदी 90 दिनों तक चलेगी | राज्य के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने जानकारी दी कि प्रदेश के 25 जिलों में 4 लाख 77 हजार हेक्टेयर में ग्रीष्म–कालीन मूंग होती है | इस वर्ष 6 लाख 56 हजार मीट्रिक टन मूंग उत्पादन संभावित है | इसमें हरदा तथा होशंगाबाद जिले में 3 लाख 33 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में 3 हजार 500 करोड़ रूपये की मूंग का उत्पादन होने की संभावना है |

यह भी पढ़ें   किसान कर्ज माफी: 60 हजार किसानों के 409 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण किए गए माफ

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द बेचने के लिए कहाँ करें पंजीकरण

किसान ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए 8 जून से पंजीकरण चल रहे हैं | किसान सोसाइटी के माध्यम से अथवा ई-उपार्जन पोर्टल से पंजीयन करवा सकते हैं | इसके अतिरिक्त किसान एम.पी.किसान एप, ई-उपार्जन मोबाईल पंजीयन, कॉमन सर्विस सेण्टर, लोक सेवा केंद्र और ई–उपार्जन केन्द्रों या समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केंद्र पर जाकर अपनी उपज का पंजीकरण करवा सकते हैं |

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसानों को अनिवार्य रुप से समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर की जानकारी उपलब्ध करवाना होगा | किसानों को पंजीयन करवाते समय कृषक का नाम, समग्र आई डी नम्बर, ऋण पुस्तिका, आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आईएफएससी कोड, मोबाइल नम्बर की सही जानकारी देना होगा |

किस भाव पर होगी मूंग एवं उड़द की खरीद

मध्य प्रदेश में मूंग एवं उड़द की सरकारी खरीदी केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2020–21 के लिए घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी | मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7196 रूपये प्रति क्विंटल है एवं उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6000 रुपये प्रति क्विंटल है |

यह भी पढ़ें   इन किसानों को फसल बीमा योजना के तहत मिला सबसे अधिक मुआवजा, सरकार ने किया सम्मानित

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप