28.6 C
Bhopal
बुधवार, मार्च 26, 2025
होमकिसान समाचारसरकार किसानों को देगी लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा, जानिए फ़सलों...

सरकार किसानों को देगी लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा, जानिए फ़सलों के नए समर्थन मूल्य

सरकार किसानों को देगी लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा

केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसानों के रबी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी कर दिया है | यह न्यूनतम समर्थन मूल्य वर्ष 2018 – 19 के लिए है | प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए 23 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करती है , उसी कड़ी का हिस्सा है | केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने रबी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी करते हुये कहा की केंद्र सरकार अपने वादे के अनुसार किसानों के लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा दिया है |

कुछ फसलों पर तो 100 प्रतिशत से ज्यादा मुनाफा दिया है | केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा की किसानों को लागत का 50 प्रतिशत मुनाफा प्रधान मंत्री के उस योजना को ध्यान में रखते हुये किया गया है जिसमें वर्ष 2022 में किसानों की आय दुगना करने की बात किया गया था |

सरकार के द्वारा किये गए दावों पर गौर किया जाए तो यह मालूम चलता है की गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति किवंटल 105 रु., कुसुम की न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति किवंटल 845 रु. जो की MSP में प्रति किवंटल 30 रु., मसूर की MSP में प्रति किवंटल 225 रूपये, चने की MSP में प्रति किवंटल 220 रुपया तथा रेपसीड एवं सरसों की MSP में प्रति किवंटल 200 रूपये की वृद्धि की गई है जो इस दिशा में एक और प्रमुख कदम है |

यह भी पढ़ें:  किसान यहाँ से ऑनलाइन खरीद सकते हैं मूंग की इन दो उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज 

अलग – अलग फसलों के में अलग – अलग न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि

  • गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड एवं सरसों और कुसुम के लिए सरकार द्वारा तय की गई एमएसपी उत्पादन लागत के मुकाबले काफी अधिक है।
  • गेहूं की उत्पादन लागत 866 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी 1840 रुपये प्रति क्विंटल है, जो उत्पादन लागत की तुलना में 112.5 प्रतिशत का रिटर्न देती है।
  • जौ की उत्पादन लागत 860 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी 1440 रुपये प्रति क्विंटल है, जो 67.4 प्रतिशत का रिटर्न देती है।
  • चने की उत्पादन लागत 2637 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी 4620 रुपये प्रति क्विंटल है, जो 75.2 प्रतिशत का रिटर्न सुनिश्चित करती है।
  • मसूर की उत्पादन लागत 2532 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी 4475 रुपये प्रति क्विंटल है, जो 76.7 प्रतिशत का रिटर्न देती है।
  • रेपसीड एवं सरसों की उत्पादन लागत 2212 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी 4200 रुपये प्रति क्विंटल है, जो 89.9 प्रतिशत का रिटर्न सुनिश्चित करती है।
  • कुसुम की उत्पादन लागत 3294 रुपये प्रति क्विंटल और एमएसपी 4945 रुपये प्रति क्विंटल है, जो 50.1 प्रतिशत का रिटर्न देती है।
यह भी पढ़ें:  किसान अभी करें यह काम, 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा मूंग और उड़द का उत्पादन
2019-20 सीजन में विपणन की जाने वाली 2018-19 सीजन की सभी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों का उल्लेख नीचे किया गया हैः
फसल
एमएसपी 2017-18
(रुपये प्रति क्विंटल)
एमएसपी 2018-19
(रुपये प्रति क्विंटल)
उत्पादन लागत
2018-19
(रुपये प्रति क्विंटल)
एमएसपी में वृद्धि
लागत* की तुलना में रिटर्न
(प्रतिशत में)
शुद्ध अंतर
%
गेहूं173518408661056.1112.5
जौ14101440860302.167.4
चना4400462026372205.075.2
मसूर4250447525322255.376.7
रेपसीड एवं सरसों4000420022122005.089.9
कुसुम41004945329484520.650.1

 

क्विज खेलें
इंस्टॉल करें
चैनल से जुड़ें

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News