डीजल अनुदान के लिए समयावधि बढाई गई
सूखे की हालत को देखते हुये बिहार सरकार इस वर्ष खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर अनुदान हेतु आन–लाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2018 को बढ़ाकर 15 नवम्बर 2018 कर दिया गया है | अब किसान भाई खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान का लाभ लेने हेतु 15 नवम्बर तक आन – लाईन आवेदन कर सकेंगे | खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए क्रय किये गये डीजल पर 50 रूपये प्रति लीटर की दर से 500 रूपये प्रति एकड़ , प्रति सिंचाई डीजल अनुदान दिया जा रहा है | विभाग द्वारा इस अनुदान का लाभ 25 दिनों में ही किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर दिया जाता है |
वर्ष 2018 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुये धान का बिचड़ा, जुट फसल, धान की रोपणी एवं रोपे गये फसल, मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों को डीजल चलित पम्पसेट से पटवन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को डीजल अनुदान देने की व्यवस्था की गई है | उन्होंने कहा कि यह अनुदान धान का बिचड़ा , जुट फसल की 2 सिंचाई के लिए 1,000 रूपये प्रति एकड़ तथा मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की 3 स्वीकृत 3 सिंचाई को बढाकर 5 सिंचाई के लिए 2,500 रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जायेगा |
रबी मौसम में गेंहू की पूर्व से स्वीकृत 3 सिंचाई को बढ़ाकर अब 4 सिंचाई एवं मक्का के लिए पूर्व स्वीकृत 2 सिंचाई को बढ़ाकर अब 3 सिंचाई कर दिया गया है | रबी फसलों की सिंचाई के लिए आन – लाईन आवेदन 16 नवम्बर 2018 से 7 मार्च 2019 तक क्रय किये गये डीजल के लिए अनुदान अनुमान्य किया जायेगा | इस योजना का लाभ पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा | इसके लिए किसानों को DBT में पंजीकृत होना जरुरी है | इस लिए बिहार राज्य के किसानों से अनुरोध है की इस खबर को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाए तथा डीजल अनुदान का लाभ लें |
Me aak kisan hu our mere pass koi takniki yantra Nahi he
किस राज्य से हैं ? अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें | जब आवेदन हो तब आवेदन करें |
Muje krishi yantra ki jarurat he
किस राज्य से हैं सर आप ? जब आवेदन हो तब आवेदन करे |