back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जनवरी 26, 2025
होमकिसान समाचारकृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे किसानों को दिए जाएंगे...

कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे किसानों को दिए जाएंगे पुरुस्कार

किसानों को पुरस्कार

कृषि एवं सम्बंधित क्षेत्रों में नवाचार कर रहे किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश से सरकार द्वारा उन्हें पुरस्कार देने के लिए योजना चलाई जा रही है | जिससे किसान परमपरागत खेती को छोड़ कर नवाचार की ओर अग्रसर हो सके | नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एंड रिफार्म्स (आत्मा) योजना का क्रियान्वन देश भर में किया जा रहा है, जिसके तहत अलग-अलग राज्य सरकारें किसानों को विभिन्न स्तरों पर पुरस्कृत करती हैं | योजना के तहत ऐसे किसान जो फसल उत्पदान, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, दलहन-तिलहन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कार दिया जाता है | इसका मुख्य उद्देश्य यह रहता है की अधिक से अधिक किसानों को नई तकनीक को बढ़ावा दिया जाए और किसान नवाचार करने के लिए प्रेरित हो |

मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि कृषि एवं संबद्ध कार्यों में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आत्मा प्रोजेक्ट अन्तर्गत सर्वोत्तम कृषक समूह एवं सर्वोत्तम आत्मा जिला के पुरस्कार कृषकों को राज्य स्तर से लेकर विकासखंड स्तर पर दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  सब्सिडी पर ड्रोन खरीदने के लिये आवेदन करें

विभिन्न स्तरों पर किसानों को दिया जाने वाला पुरस्कार

सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन आत्मा के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य स्तर पर सर्वोत्तम आत्मा जिले को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये एवं द्वितीय जिले को पुरस्कार 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिये जाएंगे। जिला स्तर पर प्रत्येक जिले के 10-10 सर्वोत्तम कृषकों को 25-25 हजार रूपये और प्रत्येक जिले के 5-5 सर्वोत्तम कृषक समूहों को 20-20 हजार रूपये के पुरस्कार मिलेंगे। प्रत्येक विकासखंड में 5-5 किसानों को सर्वोत्तम कृषक का 10-10 हजार रूपये की राशि पर पुरस्कार दिया जाएगा।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

6 टिप्पणी

  1. किसान समा धान की जानकारी अच्छी लगी किसानों को लाभान्वित करने के लिए सरकार जल्दी-जल्दी किसान सम्मान निधि के खातों में पैसे ट्रांसफर करने की कृपा करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News