पाली हाउस, प्लास्टिक मल्च, शेड हाउस पर अनुदान के लिए आवेदन करें

2
3474

पाली हाउस, प्लास्टिक मल्च, शेड हाउस एवं हाइब्रिड फूल एवं सब्जियों की किस्मों पर अनुदान के लिए आवेदन

आज के समय जलवायु परिवर्तन का असर खेती पर साफ तरीके से देखा जा सकता है जिसका असर सीधे खेती पर पढ़ा है | हर सीजन में कोई न कोई फसल किसी न किसी प्राकृतिक आपदा का शिकार बन रही है जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पढ़ रहा है | इन सभी परिस्थितयों को देखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें सरंक्षित खेती को बढ़ावा दे रही है जिसके तहत सरकार किसानों को पाली हाउस खेती, प्लास्टिक मल्चिंग, शेड-नेट हाउस खेती एवं फूल फलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान दे रही है |

क्या है सरंक्षित खेती योजना

सरंक्षित खेती राज्य योजना के तहत किसानों को अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान पर पाली हाउस, ग्रीन हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, फूलों एवं सब्जियों की खेती के लिए हाइब्रिड किस्में आदि चीजें किसानों को अनुदान पर दी जाती है |

योजना के लिए आवेदन कब एवं कौन से किसान कर सकेगें ?

मध्यप्रदेश के किसान नीचे तालिका में दिए गए जिले अनुसार विभिन्न मांगों को लेकर आवेदन कर सकेंगे | आवेदन 22 जुलाई को दोपहर 11 बजे से किसान ऑनलाइन किसी भी कियोस्क से अथवा MP ऑनलाइन से कर सकेंगे |

यह भी पढ़ें   समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, मूंगफली एवं सोयाबीन बेचने के लिए किसान करा सकेंगे पंजीयन, सरकार ने बढ़ाई पंजीयन सीमा

योजना का लक्ष्य क्या है तथा किस वर्ग के लिए हैं ?

योजना
घटक
जिला
वर्ग

संरक्षित खेती राज्य 

पाली हाउस 2080 से 4000 वर्ग मीटर तक 

भिंड, मुरेना, सिवनी, श्योपुर, शिवपुरी 

सामान्य 

संरक्षित खेती राज्य

शेडनेट हाउस- टयूब्लर स्ट्रक्चर 

अनुपपुर, बालाघाट, बैतूल, भिंड, देवास, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, नरसिंहपुर, झाबुआ, कटनी, रतलाम, रीवा, सागर, सिहोर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, उमरिया, अलीराजपुर, शाजापुर, टीकमगढ़, विदिशा 

सामान्य

अनुपपुर, बालाघाट, बैतूल, देवास, झाबुआ, कटनी,रतलाम,  सिहोर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, उमरिया, अलीराजपुर

अनुसूचित जनजाति

इंदौर, मंदसौर, नरसिंहपुर, सतना, शाजापुर, टीकमगढ़, विदिशा 

अनुसूचित जाति

संरक्षित खेती राज्य

उच्च कोटि की सब्जियों की खेती  

अनुपपुर, बालाघाट, बैतूल, भिंड, देवास, झाबुआ, कटनी, जबलपुर, इंदौर, मंदसौर, नरसिंहपुर, मुरेना, रतलाम, सिहोर, सिवनी, रीवा, सागर, शहडोल,  श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, उमरिया, अलीराजपुर, शाजापुर, टीकमगढ़, विदिशा  

सामान्य

अनुपपुर, बालाघाट, बैतूल, देवास, झाबुआ, कटनी, रतलाम, सिहोर, सिवनी, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, उमरिया, अलीराजपुर, 

अनुसूचित जनजाति

इंदौर, मंदसौर, नरसिंहपुर, सतना, शाजापुर, टीकमगढ़, विदिशा   

अनुसूचित जाति

संरक्षित खेती राज्य

उच्च कोटि के पुष्प- क्राईसंथेमम, गुलाब और लिली की खेती

भिंड, मुरेना, सिवनी, श्योपुर, शिवपुरी

सामान्य

संरक्षित खेती राज्य

प्लास्टिक मल्चिंग 

 अनुपपुर, बालाघाट, बडवानी, अशोकनगर, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, हरदा, ग्वालियर, दमोह, दतिया, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, देवास, धार, गुना, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नरसिंहपुर, मुरेना, मंडला, रीवा, सिवनी, सीहोर,नीमच, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, सागर, सतना, शिवपुरी, श्योपुर, उज्जैन, उमरिया, विदिशा, टीकमगढ़, शाजापुर, शहडोल, सीधी, अलीराजपुर, सिंगरोली, आगर मालवा 

सामान्य

अनुपपुर, बालाघाट, बडवानी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, देवास, धार, गुना, मंडला, रीवा, सिवनी, शहडोल, सीधी, अलीराजपुर

अनुसूचित जनजाति

 सीहोर, शाजापुर, शहडोल, सीधी, आगर मालवा  

अनुसूचित जाति

यह भी पढ़ें   किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने के लिए बिजली ख़रीदेगी सरकार

  आवेदन कहाँ करें

दी गई सभी सामग्री के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

पाली हाउस, ग्रीन हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, फूलों एवं सब्जियों की खेती पर अनुदान हेतु क्लिक करें

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

2 COMMENTS

    • http://dbt.uphorticulture.in दी गई लिंक पर पॉली हाउस के लिए पंजीयन करें, अधिक जानकारी के लिए अपने यहाँ के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें