back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमकिसान समाचारड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करें

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन करें

अनुदान पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र हेतु आवेदन

कृषि के क्षेत्र में किसानों को सिंचाई के साधन उपलब्ध कराने तथा पानी की बचत करने के उद्देश से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है | इस योजना के तहत किसानों को मिनी तथा माईक्रो सिंचाई पद्धति को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है | किसान ज्यादा से ज्यादा माईक्रो इरिगेशन को अपनाये इसके लिए सरकार के तरफ से प्रत्येक वर्ष प्रोत्साहन के रूप में सब्सिडी दी जाती है | जिससे किसान कम मूल्य पर कृषि सिंचाई यंत्र को खरीद सके | मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों को वर्ष 2021 में माईक्रो इरिगेशन के तहत सब्सिडी दे रही है | इसके लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं |  

किसान इन सिंचाई यंत्रों के लिए कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सूक्ष्म सिंचाई के तहत मध्य प्रदेश के आदर्श विकास खंड हेतु कृषि सिंचाई यंत्रों हेतु लक्ष्य जारी किये गए हैं | किसान इन सिंचाई यंत्रों पर अनुदान हेतु आवेदन कर सकते हैं |

  • ड्रिप सिस्टम
  • मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर सेट
  • पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट

अभी किन जिलों के किसान कर सकते हैं आवेदन ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए मध्य प्रदेश के 23 जिलों के लिए ही लक्ष्य जारी किए गए हैं | यह जिले इस प्रकार है – अशोकनगर, आगर-मालवा, बालाघाट, छिंदवाडा, दमोह, दतिया, देवास, इंदौर, झाबुआ, खरगोन, मंदसौर, नीमच, पन्ना, राजगढ़, रतलाम, सतना, सिवनी, शहडोल, शिवपुरी, सिंगरौली, उज्जैन, उमरिया | योजना के तहत तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग – अलग लक्ष्य जारी किये गए है जो 6067.00 है |

यह भी पढ़ें   किसान इस विधि से करें धान की खेती, कम लागत में मिलेगा ज्यादा उत्पादन

सिंचाई यंत्रों तथा कृषक वर्ग के अनुसार लक्ष्य इस प्रकार है :-

  • ड्रिप के लिए कुल लक्ष्य 1310.00 है जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 75, अनुसूचित जाति के लिए 60 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 150 का लक्ष्य जारी किया गया है |
  • मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर के लिए कुल 2697.00 का लक्ष्य है , जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 2223.00, अनुसूचित जाति के लिए 349.00 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 125.00 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
  • पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए कुल 2060.00 का लक्ष्य है | जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 1710.00, अनुसूचित जाति के लिए 219.00 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 131.00 का लक्ष्य जारी किया गया है |

योजना के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पर दी जाने वाली सब्सिडी

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)  के घटक “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) के तहत स्प्रिंकलर सेट पर लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है |इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है | वहीँ ड्रिप सिस्टम पर भी लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है |इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है |

यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए लगायें धान की बाढ़ प्रतिरोधी उन्नत किस्म स्वर्णा सब 1

किसान कब कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत सिंचाई यंत्रों के लिए आवेदन शुरू हो रहा है | उद्ध्यानिकी विभाग से 06/09/2021 को दिन में 11:00 बजे से आवेदन किया जायेगा | दिए गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन ही किये जा सकेंगे |

ड्रिप, मिनी/ माइक्रो स्प्रिंकलर एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर सब्सिडी हेतु आवेदन कहाँ करें

दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु आवेदन उधानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं | सभी आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे | किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उधानिकी एवं मध्य प्रदेश पर देखे सकते हैं अथवा विकासखंड/जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें| मध्य प्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं |

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

6 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें