कृषि यन्त्र अनुदान हेतु आवेदन
किसानों को कम दरों पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं | योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर अलग-अलग प्रकार के कृषि यंत्र दिए जाते हैं | मध्यप्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा राज्य के किसानों से फसल कटाई के लिए उपयोगी कृषि यंत्रों हेतु आवेदन मांगे गए हैं | इच्छुक किसान योजना के तहत आवेदन कर कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं |
मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा राज्य के अलग-अलग जिलों एवं कृषक वर्गों के किसानों के लिए विभन्न कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं | राज्य के किसान जारी लक्ष्यों के विरुद्ध ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं |
इन कृषि यंत्रों के लिए जारी किए गए लक्ष्य
फसलों की कटाई एवं गहाई के लिए विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र किसानों को अनुदान पर दिये जा रहे हैं | इच्छुक किसान इनमें से जो कृषि यंत्र लेना चाहते हैं उसके लिए आवेदन कर सकते हैं :-
- स्वचालित रीपर / रीपर (ट्रैक्टर चलित)
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- रीपर कम बाइंडर
स्वचालित रीपर कृषि यंत्र के तहत राज्य के केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं | इसके अलावा मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर एवं रीपर कम बाइंडर कृषि यंत्र के लिए राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसान ही आवेदन कर सकते हैं |
कृषि यंत्रों के तहत दी जाने वाली सब्सिडी
मध्यप्रदेश में किसानों को अलग-अलग योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर किसान वर्ग एवं श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है, जो 50 प्रतिशत तक है | किसान ऊपर दिए यंत्रों में से जो भी कृषि यंत्र लेना चाहते हैं, वह किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर पर कृषि यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी देख सकते हैं |
किसान अनुदान हेतु कब करें आवेदन
राज्य के किसान ऊपर दिये गए कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 21 दिसम्बर 2021 से दोपहर 12 बजे से 27 दिसम्बर 2021 तक कर सकेंगे | प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 दिसंबर 2021 को सम्पादित की जायेगी। लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दोपहर 03 बजे पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी।
आवेदन के लिए बनाना होगा बैंक ड्राफ्ट
योजना के लाभ के लिए किसानों को बैंक ड्राफ्ट बनाना जरुरी है | दिए गए कृषि यंत्रों के लिए किसानों को 5,000 रूपये का बैंक ड्राफ्ट स्वयं के नाम से बनवाना होगा | आवेदन करते समय किसान बैंक ड्राफ्ट की छाया प्रति तथा नंबर अपलोड करना होगा | बैंक ड्राफ्ट उसी के नाम से होना चाहिए जिसके नाम से आवेदन किया जा रहा है | अगर किसी और के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनाया जाता है तो आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा |
नोट:- पूर्व में कुछ कृषको के आवेदन गलत तरीके से बैंक ड्राफ्ट बनवाये जाने के कारण निरस्त हुए थे अतः अब बैंक ड्राफ्ट हेतु निम्न निर्देशों का पालन भी किया जाना सुनिश्चित किया जाये-
- बैंक ड्राफ्ट पर आवेदक का नाम व पोर्टल में आवेदन के कृषक का नाम सामान होना अनिवार्य है।
- आवेदक को स्वयं के नाम से बैंक ड्राफ्ट बनवाकर आवेदन के साथ अपलोड करना होगा यदि आवेदन एवं बैंक ड्राफ्ट बनवाने वाले व्यक्ति भिन्न पाए जातें है तो आवेदन निरस्त किया जाएगा।
सब्सिडी पर कृषि यंत्र हेतु यहाँ करें आवेदन
मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किसान भाई ऑनलाइन e-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हैं परन्तु सभी किसान भाइयों को यह बात ध्यान में रखना होगा की आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा | इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें | किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
Reepar taktar
अभी एमपी में थ्रेशर एवं प्लाउ के लिये आवेदन चल रहे हैं। आप इन कृषि यंत्रों के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
Swachalit repar ki subsidi kab hogi
सर मध्यप्रदेश में अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं, जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
Sir roter better ka jankari mil sakta hai
सर जब सब्सिडी के लिए अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
Sir punni tresher lena h kese panjiyan karaye
https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx सर दी गई लिंक पर आवेदन करें |
Pleases taking tactor
सर अभी मध्य प्रदेश में ट्रेक्टर के लिए आवेदन नहीं हुए हैं |