पैडी Rice ट्रांस्प्लान्टर अनुदान हेतु आवेदन
आधुनिक खेती में कम समय में अधिक काम करने के लिए कृषि यंत्रों का महत्त्व बढ़ता जा रहा है | कृषि यंत्रों की मदद से किसान ज्यादा से ज्यादा कृषि यंत्रों का उपयोग करते हैं जिससे समय और पैसे की बचत हो सके | खरीफ सीजन में धान की खेती करने वाले किसानों के लिए मध्यप्रदेश कृषि विभाग ने पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर सब्सिडी पर देने के लिए किसानों से आवेदन आमंत्रित किये हैं | इस कृषि यंत्र की मांग पिछले वर्ष कम रहने के कारण इस बार लक्ष्य निर्धारित नहीं किये गए हैं | मध्य प्रदेश के कोई भी किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
मांग कम रहने के कारण योजना के आवेदन को ऑफलाइन ही रखा गया है, जिससे किसान इस योजना के लिए जिले में आवेदन कर सकते हैं | किसानों के मांग के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर पात्र किसानों को सब्सिडी पर पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटर दिए जायेंगे |
पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की रोपाई से लाभ
जहाँ पैडी ट्रांसप्लांटर से धान रोपाई बहुत ही आसान है वही मशीन द्वारा 1 एकड़ की धान की रोपाई मात्र 2 से 3 घंटे में पूरी हो जाती है एवं अपेक्षाकृत लागत भी कम आती है | पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन से मैट टाइप नर्सरी तैयार करने से उत्पादन में भी 10 से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी भी होती है। पैडी ट्रांस्प्लान्टर से रोपाई करने में जहाँ कम श्रमिकों की आवश्यकता पड़ती है वही इससे बीज की बचत एवं निंदाई, गुड़ाई एवं कटाई आदि कार्य भी आसानी से किये जा सकते हैं |
किसान पैडी ट्रांसप्लांटर हेतु आवेदन कहाँ से करें ?
पैडी ट्रांसप्लांटर के लिए मध्यप्रदेश के किसान ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसान आवेदन के लिए अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते हैं | उल्लेखनीय है कि इस यंत्र हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी | कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा |
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान आवेदन अपने जिले के कृषि अभिलेखों के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यांत्रिक कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं | आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज अनिवार्य है जिसे किसान अपने साथ ले जाएँ |
- भूमि के लिए बी 1
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक की छाया प्रति