back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमकिसान समाचारराजस्थान में दूध उत्पादक किसानों को दिया जायेगा 2 रू/लीटर का...

राजस्थान में दूध उत्पादक किसानों को दिया जायेगा 2 रू/लीटर का बोनस

पशुपालकों को बोनस देने की घोषणा

भारत दुनिया का सबसे बड़ा पशुपालन तथा दूध उत्पादक देश है फिर भी पुरे देश के लोगों को पर्याप्त दूध नहीं मिल पाता है | इसका मुख्य कारण यह है की भारत दूध उत्पादक बड़ा देश तो है लेकिन जितनी जरुरत है उतना उत्पादन नहीं हो पाता है  इसलिए दूध की क्षमता को बढ़ना पड़ेगा |

दूसरी तरफ दूध उत्पादक किसान को दूध का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है , जिसके कारण किसानों को पशुपालन की प्रति उत्सुकता कम हुई है | आज देश में बहुत से ऐसे जिलें हैं जहां पर किसानों को दूध का मूल्य 20 रु. से भी कम मिल रहा है | जो मूल्य मिलता है उससे पशु का चारा उपलब्ध करा पाना मुश्किल है | देश में पहले से ही दूध की कीमत बढ़ाने तथा बोनस देने की मांग हो रही थी |

किन पशुपालकों को मिलेगा लाभ 

राजस्थान सरकार ने किसानों की मांग को मान लिया है | राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह घोषणा की है कि दूध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुये दूध पर 2 रूपये प्रति लीटर बोनस दिया जायेगा | यह बोनस राजस्थान कॉओपरेटिव डेयरी फैडरेशन से सम्बद्ध सहकारी समितियों के सदस्यों को दिया जायेगा | इसका मतलब यह हुआ की जो किसान सरकारी समिति को दूध देगा उसे ही केवल 2 रूपये का बोनस दिया जायेगा |

मुख्यमंत्री ने  राज्य में 5 हजार नये सरस डेयरी बूथ खोलने की घोषणा भी की | इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे | इतना तो तय है की अगर 5 हजार नये डेयरी बूथ खुलेगा तो प्रदेश में लगभग 10,000 नये रोजगार के अवसर पैदा होगें | इसके आलावा डेयरी प्रोजेक्ट से 5 हजार नये गाँव को जोड़ा जायेगा | महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2018 में अपने प्रदेश के किसानों को 5 रु. प्रति लीटर की दर से बोनस देती है | 

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें