पशुपालकों को बोनस देने की घोषणा
भारत दुनिया का सबसे बड़ा पशुपालन तथा दूध उत्पादक देश है फिर भी पुरे देश के लोगों को पर्याप्त दूध नहीं मिल पाता है | इसका मुख्य कारण यह है की भारत दूध उत्पादक बड़ा देश तो है लेकिन जितनी जरुरत है उतना उत्पादन नहीं हो पाता है इसलिए दूध की क्षमता को बढ़ना पड़ेगा |
दूसरी तरफ दूध उत्पादक किसान को दूध का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है , जिसके कारण किसानों को पशुपालन की प्रति उत्सुकता कम हुई है | आज देश में बहुत से ऐसे जिलें हैं जहां पर किसानों को दूध का मूल्य 20 रु. से भी कम मिल रहा है | जो मूल्य मिलता है उससे पशु का चारा उपलब्ध करा पाना मुश्किल है | देश में पहले से ही दूध की कीमत बढ़ाने तथा बोनस देने की मांग हो रही थी |
किन पशुपालकों को मिलेगा लाभ
राजस्थान सरकार ने किसानों की मांग को मान लिया है | राजस्थान के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह घोषणा की है कि दूध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुये दूध पर 2 रूपये प्रति लीटर बोनस दिया जायेगा | यह बोनस राजस्थान कॉओपरेटिव डेयरी फैडरेशन से सम्बद्ध सहकारी समितियों के सदस्यों को दिया जायेगा | इसका मतलब यह हुआ की जो किसान सरकारी समिति को दूध देगा उसे ही केवल 2 रूपये का बोनस दिया जायेगा |
मुख्यमंत्री ने राज्य में 5 हजार नये सरस डेयरी बूथ खोलने की घोषणा भी की | इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे | इतना तो तय है की अगर 5 हजार नये डेयरी बूथ खुलेगा तो प्रदेश में लगभग 10,000 नये रोजगार के अवसर पैदा होगें | इसके आलावा डेयरी प्रोजेक्ट से 5 हजार नये गाँव को जोड़ा जायेगा | महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2018 में अपने प्रदेश के किसानों को 5 रु. प्रति लीटर की दर से बोनस देती है |