back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारजैविक खेती के लिए 50 हजार किसानों को अनुदान पर दिए जाएँगे 5-5...

जैविक खेती के लिए 50 हजार किसानों को अनुदान पर दिए जाएँगे 5-5 हजार रुपए

जैविक खेती के लिए अनुदान

देश में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा भारी अनुदान भी दिया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य में जैविक खेती करने वाले किसानों को 5-5 हजार रुपए का अनुदान देने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को जैविक बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशी भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 1.20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को जैविक में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत किसानों को जैविक बीज, जैव उर्वरक एवं कीटनाशी उपलब्ध कराए जाएंगे।

50 हजार किसानों को दिया जाएगा योजना का लाभ

इस वर्ष 1.20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को जैविक में परिवर्तित कर कृषकों को लाभान्वित किया जाएगा। इसमें लगभग 23.57 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार, 50 हजार कृषकों को जैविक खेती हेतु प्रति कृषक 5000 रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा। इस राशि से कृषक खेतों की उर्वरकता बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें   सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें आपके बैंक खाते में आई या नहीं

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से परियोजना प्रतिवेदन की स्वीकृति प्राप्त होने तक कृषक चयन, कृषक समूह गठन, मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण आदि गतिविधियों के लिए राज्य निधि से 5 करोड़ रुपए की भी स्वीकृति प्रदान की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप