इफको की किसानों के लिए एक नई पहल “नीम लगाओ, पैसे कमाओ”
इफको ने किसानों के लिए एक नई पहल ‘नीम लगाओ, पैसे कमाओ’ की शुरूआत की है। देश के हर हिस्से में इफको ने ‘निमोरी केंद्र’ की शुरूआत की है जहां किसान जा कर अपने नीम के पौधे बेच सकते हैं और रुपये पंद्रह प्रति किलो कमा सकते हैं। इफको इसका इस्तेमाल इलाहाबाद के अपने संयंत्र में तेल निकालने के लिए करेगी। प्रति दिन 22 टन नीम के पौधों से दो टन नीम का तेल निकाला जाएगा। इन पौधों का इस्तेमाल यूरिया के उत्पादन के लिए भी किया जाएगा।
जाने किस तरह
नीम के पौधे लगाकर किसान अतिरिक्त आमदनी जुटा सकते हैं। किसान नीम का पौधा लगाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। एक साधारण किसान नीम के पौधे लगाकर एक वर्ष में तीस से चालीस हजार रुपये कमा सकता है। इफको द्वारा वितरित किये जा रहे नीम के उन्नतशील पौधे पांच वर्ष में पेड़ बन जाएंगे। इनसे मिलने वाली नीम कौड़ी को इफको ही खरीदेगा और उससे नीम कोटेड यूरिया बनाएगा। नीम का पेड़ आर्थिक लाभ के साथ- साथ औषधि व पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
NPK का दाम घटाने के बाद फ़र्टिलाइज़र की सबसे बड़ी सहकारी कंपनी इफको , किसानों के लिए इस साल फिर एक बड़ी ख़ुशख़बरी लाई है। दरअसल इफ्को ने इस साल इलाहाबाद में नीम आधारित कारखाना लगाने की शुरुआत की है। इस कारखाने में नीम के निमोरियों से तेल निकाला जाएगा। इसमें रोज़ाना २२ टन निमोरियों से २ टन नीम का तेल निकाला जायेगा। इसके अतिरिक्त इन निमौलियों का उपयोग यूरिया उत्पादन में भी होगा। इफ्को ने नीम कारखाने में उपयोग में लाये जाने वाले निमोरियों को किसानों से ही खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए इफ्को पूरे देश में कई स्थानों पर ‘निमोरी सेन्टर’ खोलेगी, जहाँ पर किसान १५ रुपये / किग्रा के दाम पर
Namaste sir,
Mujhe neem ki nimoli jabik khad banane ke liye kharidni hai krapya bikreta ka nam bataiye.
I am dinesh ,i have Fertilizers businessman ,pls suggestions me to iffco company new distributors policies & process.i am intresting company groth businesses pls sent me u r opinion.
sir mujhe haryana me banna hai
hamare pass bhut nim ke phodhe h nimoli ke time lejana
Mp मुझे सोलर पंप लगवाना
सर मध्यप्रदेश में यह योजना की तारीख ख़त्म हो गई है
Sir Rajasthan me kisan mitra banane k liye kya karna padega
क्षेत्रीय संपर्क सूत्र भी बताएं..कानपुर देहात (यूँ.पी.) हेतु..
1800-103-1967 इफ्को पर कॉल करें
Kisan Mitra banne ke liye kya requirements hai
किस राज्य में कृषि मित्र बनना चाहते हैं सर यह संभंधित राज्य की योजना पर निर्भर करता है 08602332813
सर मध्य प्रदेश मे कृषि मित्र बनना है
पौधे कब और कहा से प्राप्त होंगे एवम उनका कोई शुल्क रहेगा कृपया बताएं
https://www.iffcobazar.in/
या 1800-103-1967 पर कॉल करें
ईफ्को पौधे खरेदी करेगा या निंबोळी ie Neem seeds.?
Where to contact in Maharastra Nearby Jalna for selling.!
Dr Sanjay LakhePatil
9819520002
निम्बोली ही खरीदी जायेगी
https://www.iffcobazar.in/
या 1800-103-1967 पर कॉल करें