27 एवं 28 मई को इन जिलों में नहीं होगी गेहूं की खरीदी

MSP पर गेहूं की खरीद

यास चक्रवाती तूफान के आने के बाद देश में कई स्थानों पर तेज आंधी एवं बारिश हो रही है | ऐसे में सरकार द्वारा चल रही रबी फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी भी प्रभावित हुई है | आने वाले दिनों में तेज बारिश की सम्भावना को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ जिलों में 2 दिनों के लिए गेहूं की खरीदी को रोक दिया है | मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि 26 से 29 मई को भारी बारिश की चेतावनी के दृष्टिगत रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के 15 जिलों में 27 और 28 मई को गेहूँ उपार्जन का काम स्थगित किया गया है |

इन 15 जिलों में नहीं होगी गेहूं की खरीदी

रीवा, शहडोल एवं जबलपुर संभाग के 15 जिलों रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में 27 एवं 28 मई को गेहूं की खरीदी नहीं होगी | जिला अधिकारियों को कहा गया है कि वह उपार्जन केंद्रों पर उपलब्ध स्कंध पक्के प्लेटफार्म पर स्टेकिंग लगाकर तिरपाल से बांधकर सुरक्षित रखें। इसके साथ ही स्कंध के पास स्थित कवर्ड भंडारण उपलब्ध होने की स्थिति में उसमें भी स्थाई स्कंध का भंडारण कराया जाए।

फिर कब बेच सकेंगे गेहूं की उपज

जिन किसानों को 27 एवं 28 मई को उपार्जन के लिए आमंत्रित किया गया है ऐसे किसानों से अब 30 एवं 31 मई को उनकी फसल खरीदी जाएगी | इस संबंध में शीघ्र ही उन्हें एसएमएस के माध्यम से किसानों को अवगत कराया जाएगा।

सम्बंधित लेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
865FollowersFollow
54,100SubscribersSubscribe

Latest Articles

ऐप इंस्टाल करें