back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारमौसम चेतावनी: 29 से 31 मार्च के दौरान इन जिलों में हो...

मौसम चेतावनी: 29 से 31 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

Weather Update: 29 से 31 मार्च के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

देश में तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है, इस बीच मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के साथ ही कई स्थानों पर बारिश एवं ओलावृष्टि होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD की मानें तो देश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ WD सक्रिय होने जा रहा है इसके साथ ही एक चक्रवाती संचरण बिहार और दक्षिणी असम क्षेत्र में बना हुआ है। जिसके प्रभाव से देश उत्तर भारतीय राज्यों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं पूर्व-उतर राज्यों भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा सिस्टम के चलते पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राज्यों में 28 से 31 मार्च के दौरान अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाक़ों में ओलावृष्टि के साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी होने की भी संभावना है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 29 से 30 मार्च के दौरान राज्य के रायसेन, नर्मदापुरम, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योंपुर कला, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर एवं पांडुरना जिलों में अलग-अलग दिनों के दौरान तेज हवाओं एवं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ हिस्सों में ओला वृष्टि की भी संभावना है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 29 से 30 मार्च के दौरान राज्य के अलवर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालवाड़, झुंझुनू, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर एवं श्री गंगानगर जिलों में अनेक स्थानों पर तेज हवाएँ चलने की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें   कृषि विभाग में 3,446 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

पंजाब एवं चंडीगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 29 से 31 मार्च के दौरान राज्य के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरण-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा,  लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला एवं सासनगर जिलों में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

वहीं इस दौरान हरियाणा राज्य के चंडीगढ़, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्झर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी एवं चरखी दादरी जिलों में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ ही बारिश एवं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 29 से 31 मार्च के दौरान राज्य के आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस, बरेली, बंदायु, पीलभीत, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, मेरठ, बागपत, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, सराहनपुर, मुजफ्फर नगर एवं शामली जिलों में अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ही गरज चमक एवं बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें   समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर बेचने के लिए किसान 10 मार्च तक करा सकते हैं अपना पंजीयन

झारखंड एवं बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के राँची केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 29 से 31 मार्च के दौरान झारखंड राज्य के राँची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूँटी, रामगढ़, पूर्वी–सिंघभूमि, पश्चिमी–सिंघभूमि, सिमडेगा, सरायकेला, खरसावाँ, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, धनबाद,  गिरडीह एवं जामतारा  ज़िलों में अलग-अलग दिनों के दौरान कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वहीं मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 30 मार्च के दिन बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, लखी सराय एवं जहानाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 28 से 30 मार्च के दौरान राज्य के अहमदनगर, शोलापुर, बीड,  नांदेड, लातूर, धाराशिव, भंडारा, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर एवं वर्धा जिलों अनेक स्थानों पर तेज हवाएँ (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है। साथ ही अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 30 से 31 मार्च के दौरान राज्य के जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मूंगेली, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम एवं राजनंदगाँव जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएँ (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने की संभावना है। साथ ही अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप