Thursday, March 30, 2023

9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 9 अगस्त के दिन दी जाएगी पीएम किसान योजना की अगली किश्त

किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किश्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो परिवारों को 6,000 रूपये प्रति वर्ष 3 किश्तों में दिए जाते हैं | इस योजना के तहत इस वित्त वर्ष किसानों को एक किश्त दी गई है जो योजना की शुरुआत से लेकर अभी तक 8वीं किश्त थी | इस वर्ष की दूसरी तथा योजना की कुल 9 वीं किश्त अब सभी लाभार्थी किसान परिवारों को दी जाएगी | योजना के तहत प्रत्येक वर्ष दूसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर माह के मध्य किसानों के बैंक खातों में दिए जाने का प्रावधान है | जो इस वर्ष की दूसरी तथा कुल 9 वीं किश्त 9 अगस्त को किसानों के बैंक खातों में दी जाएगी |

9 अगस्त को दी जाएगी अगली किश्त

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 अगस्त, 2021 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी करेंगे। इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का हस्तांतरण किया जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे और राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए लगाएं गेहूं की नई विकसित किस्म पूसा गौतमी HD 3086

किसानों को अब तक दी गई कुल किश्त

- Advertisement -

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रूपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है। धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। अभी तक देश में कुल किसानों को 9 किश्त दी गई है जो इस प्रकार है :-

  1. पहली किश्त दिसम्बर से मार्च 2018-19 के बीच : 3,16,06,468 लाभार्थी किसान परिवार
  2. दूसरी किश्त अप्रैल से जुलाई 2019-20 के बीच : 6,63,17,648 लाभार्थी किसान परिवार
  3. तीसरी किश्त अगस्त से नवम्बर 2019-20 के बीच : 8,76,18,133 लाभार्थी किसान परिवार
  4. चौथी किश्त दिसम्बर से मार्च 2019-20 के बीच : 8,95,54,527 लाभार्थी किसान परिवार
  5. पांचवीं किश्त अप्रैल से जुलाई 2020-21 के बीच : 10,49,23,825 लाभार्थी किसान परिवार
  6. छठवीं किश्त अगस्त से नवम्बर 2020-21 के बीच : 10,22,62,930 लाभार्थी किसान परिवार
  7. सातवीं किश्त दिसम्बर से मार्च 2020-21 के बीच : 10,22,28,468 लाभार्थी किसान परिवार
  8. आठवीं किश्त अप्रैल से जुलाई 2021-22 के बीच : 10,95,83,598 लाभार्थी किसान परिवार
यह भी पढ़ें   1 नवम्बर से शुरू होगी धान की MSP पर खरीद, किसान 31 अक्टूबर तक करा सकेंगे धान बेचने के लिए पंजीयन
- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
861FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें