back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमकिसान समाचारमानसून फिर हुआ सक्रिय, 6 से 9 सितंबर के दौरान इन जिलों...

मानसून फिर हुआ सक्रिय, 6 से 9 सितंबर के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश

Weather Update: 6 से 9 सितंबर के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

लंबे समय से बारिश की राह देख रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। अगस्त महीने के लम्बे ब्रेक के बाद देश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके चलते देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में इज़ाफ़ा होने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी, उड़ीसाआंध्र प्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटे में छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। जिससे वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक 6 से 9 सितम्बर के दौरान पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, आन्ध्रप्रदेश के तटीय क्षेत्र, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, माहे, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 6 से 9 सितंबर के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुरआगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है, वहीं कुछ स्थानों पर इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है।

सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्य वर्षा होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है। 7 से 9 सितम्बर के दौरान राज्य में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र के अनुसार 6 से 9 सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 6 सेसितंबर के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौरगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुंनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर एवं टोंक जिलों में अनेक स्थानों पर गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

विदर्भ के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के नागपुर केंद्र के अनुसार 6 से 9 सितंबर के दौरान विदर्भ के नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाना, वाशिम जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं 6 सितंबर को अनेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र के अनुसार 6 से 9 सितंबर के दौरान बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेख़पुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहनाबाद, भागलपुर, बाँका, जमुई, मुंगेर एवं ख़गड़िया जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें   सरकार डेयरी फार्म खोलने के लिए दे रही है 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी, अभी आवेदन करें

झारखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के राँची केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 6 से 9 सितंबर के दौरान झारखंड राज्य के बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हज़ारीबाग़, जामताड़ा, खुटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदग्गा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, राँची, साहिबगंज, सराइकेला खरसावाँ, सिमडेगा एवं पश्चिमी सिंहभूम जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 6 से 9 सितंबर के दौरान उत्तर प्रदेश के आगरा, फ़िरोज़ाबाद, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, आज़मगढ़, अमेठी, बलिया, मऊ, बरेली, बंदायू, पीलभीत, शाहजहांपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज ज़िलों में कहींकहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

इसके अलावा झाँसी, जालौन, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, प्रयागराज, फ़तेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, सहारनपुर, मुज्जफरनगर,  शामली, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, जौनपुर एवं चंदौली ज़िलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप