back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकिसान समाचारजानें मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कितना मुआवजा दिया...

जानें मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कितना मुआवजा दिया जायेगा

जानें मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को कितना मुआवजा दिया जायेगा

किसानों के महीनो की मेहनत एवं उम्मीदों पर चंद मिनटों की ओलावृष्टि ने पानी फेर दिया | जो फसल किसान ने बड़ी मेहनत से बड़ी की थी चंद मिनटों में तबाह हो गई | मध्यप्रदेश में इससे अभी तक अनुमानित 984 गाँव प्रभावित हुए हैं, इनकी संख्या अभी बढ़ भी सकती है | इस पर मध्यप्रदेश ने सरकार लघु और सीमांत किसानों को अब 50 प्रतिशत से अधिक फसल हानि होने पर सिंचित फसल के लिये 30 हजार रूपये और असिंचित फसल के लिये 16 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से राहत दी जाएगी। अन्य कृषक (2 हेक्टेयर से अधिक भूमि धारित वाले) को सिंचित के लिये 27 हजार और असिंचित के लिये 13 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर राहत राशि देने का प्रावधान किया गया है।

साथ ही यह भी बताया जा रहा है किसानों को फसल बीमे की राशी भी दी जाएगी | इस हेतु लगातार बैठकों को दौर चल रहा हैं | मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने आज परख वीडियो कांफ्रेंस में जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि प्रदेश में ओला वृष्टि की स्थिति और फसलों को हुई हानि का सर्वे सावधानीपूर्वक करें। सर्वे के लिये राजस्व, कृषि और पंचायत विभाग की टीम बनाई जाये जिसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये साथ ही फसलों के नुकसान के सर्वे में पारदर्शिता रखी जाये। सर्वे की सूची ग्राम पंचायतों में भी चस्पा की जाये।

यह भी पढ़ें:  गेहूं की किस्म करण शिवानी ने दिया अब तक का सबसे अधिक उत्पादन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ओला-वृष्टि से फसल को हुए नुकसान की समीक्षा करते हुए नुकसान का आकलन पूरी पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिये हैं। सर्वेक्षण दल में राजस्व के अलावा कृषि और पंचायत विभाग के मैदानी अमले, पंच-सरपंचों और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाये, ताकि आकलन में किसी भी किसान को कोई शिकायत नहीं रहे।

 

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News