Home किसान समाचार 4290 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कोदो खरीदेगी सरकार, किसानों को...

4290 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर कोदो खरीदेगी सरकार, किसानों को मिलेगा 1000 रुपये का अनुदान

 |  |
Kodo ki kheti ke liye anudan

देश में श्री अन्न यानि की मोटे अनाज की फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में एमपी के बालाघाट जिले में श्री अन्‍न महोत्‍सव एवं किसान सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। श्री अन्न महोत्सव में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों का अभिवादन करते हुए कहा कि श्री अन्न हमारी सांस्कृतिक विरासत है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाज के उत्पादन में बालाघाट जिले की विशेष पहचान है। यहॉ कोदो का इतिहास 3 हजार वर्षों से भी पुराना है।

किसानों को कोदो उत्पादन पर दिया जाएगा अनुदान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलेट फसलों के उत्पादन एवं मूल्य संवर्धन के लिये सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए राज्य में रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत कोदो उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा प्रति क्विंटल पर अतिरिक्त एक हजार रुपये अनुदान किसानों को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष कोदो को 4,290 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदने की घोषणा की गई है।

श्री अन्न के उत्पादन के लिए बढ़ाया जाएगा खेती का रकबा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के प्रयासों एवं मिलेट मिशन से श्री अन्न फसलों का रकबा लगातार बढ़ रहा है। बालाघाट जिले में पहले 10 हजार हेक्टेयर में श्री अन्न का उत्पादन होता था, अब श्री अन्न के प्रति किसानों की रुचि के मद्देनजर इसे बढ़ाकर इस रकबे को 15200 हेक्टेयर तक करने का लक्ष्य है। देश में एक लाख हेक्टेयर रकबा में बालाघाट की बड़ी भूमिका है।

किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिये केंद्र सरकार द्वारा 80 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि के 25 हजार करोड़ रुपये प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत प्रतिवर्ष 12 हजार 500 करोड़ की राशि सीधे पात्र किसानों के खाते में अंतरित की जाती है।

स्व-सहायता समूहों को मिला चेक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आजीविका मिशन के 855 स्व-सहायता समूह को 2728.61 लाख रुपये का केश क्रेडिट लिमिट का प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया। यह चेक स्‍व सहायता समूह की दीदी सुनिता राउत और केशवंती राणा को प्रदान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मिलेट्स के बारे में समूह की दीदीयों से चर्चा कर बैहर विकासखंड के शहद पर विशेष प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसान अन्न दाता के साथ-साथ अब बिजली उत्‍पादक भी बनेंगे। सोलर एनर्जी को बढ़ावा देकर किसानों को सोलर ऊर्जा से बिजली उत्‍पादन के लिये प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में जल संरचनाओं के संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किये है। इन सभी कार्यों का दस्तावेजीकरण किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version