Home किसान समाचार 65 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में जारी की गई...

65 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में जारी की गई 1000 रुपये की किस्त

 |  |
Kisan samman nidhi Yojana kist Rajasthan

देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को एक साल में 6000 रुपये की राशि दी जाती है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त 2,000 रुपये दिये जाएँगे। इससे राज्य के किसानों को साल में कुल 8,000 रुपये की राशि मिलेगी।

इस क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 जून के दिन टोंक की कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 6 हजार रुपये की राशि के साथ ही, 2 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसी क्रम में आज राज्य सरकार की ओर से एक हजार रुपये की पहली किस्त के तौर पर 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये सीधे जमा किए गए हैं।

योजना के तहत किसानों को मिलेगी तीन किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को एक साल में तीन किस्त जारी करेगी। इसमें पहली किश्त के रूप में 1000 रूपये तथा दूसरी व तीसरी किस्त के रूप में 500-500 रुपये किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्त के साथ हस्तान्तरित करेगी। योजना का लाभ प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को मिलेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version