back to top
28.6 C
Bhopal
रविवार, जून 30, 2024
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशसब्जी और मसाला फसलों की खेती के लिए सरकार दे रही...

सब्जी और मसाला फसलों की खेती के लिए सरकार दे रही है अनुदान

देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार सब्जी और मसालों की खेती को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश उद्यान विभाग द्वारा किसानों को सब्जी व मसाले की खेती पर अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही बुआई में भी विभाग पूरी मदद करेगा। किसान मसाला और सब्जी की खेती कर मालामाल हो सकते हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वर्ष 2024-25 में शाकभाजी में किसान टमाटर, लौकी, नेनुआ, तोरई, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी आदि सब्जियों की खेती कर सकते है। वहीं मसाला फसलों में किसान मिर्च, प्याज एवं हल्दी की खेती पर अनुदान लेकर खेती कर सकते हैं।

कितना अनुदान मिलेगा?

उद्यान विभाग यूपी द्वारा किसानों को योजना के अन्तर्गत एक हेक्टेयर क्षेत्र में सब्जी फसलों की खेती के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। एक किसान को एक एकड़ की खेती पर ही लाभ मिलेगा। इसके अलावा मसाला की खेती में जिसमें मिर्च, हल्दी, प्याज आदि की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर 12 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। किसान जीतने हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती करना चाहता है कर सकता है। उसके बुआई के रकबे के अनुसार किसान को अनुदान मिलेगा। इसमें खेती की बाध्यता नहीं है।

यह भी पढ़ें   किसान रोटावेटर सहित इन कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने के लिए अभी करें आवेदन

खेत तैयार करने बाद किसानों को अनुदान को योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क करना होगा। उद्यान विभाग के कार्यालय में इसका अलग काउंटर बनाया गया है। जहां किसान सब्जी व मसाला की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर